होली को लेकर जबरदस्त असमंजस के बीच सबने अपने-अपने हिसाब से चीजें तय कर ली हैं। कुछ बाजारों को छोड़ दें तो ज्यादातर बाजार और मॉल मंगलवार को खुले रहेंगे। मॉल तो सभी बुधवार की शाम ५ बजे के बाद खुल जाएंगे, जबकि बाजार बंद रहेंगे। हालांकि कुछ बाजार साप्ताहिक बंदी के चलते बृहस्पतिवार को भी बंद रहेंगे।
उमराव माल के आशीष अग्रवाल कहते हैं कि मॉल मंगलवार को खुलेगा, बुधवार शाम खुल जाएगा। वहीं लुलु मॉल के जीएम का भी कहना है कि सात मार्च को मॉल खुला रहेगा। बंदी 8 मार्च को रहेगी। इसी तरह शहर के अन्य मॉल भी आज खुले रहेंगे।
आलमबाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी रामकुमार वर्मा, राजाजीपुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता और निशातगंज के कारोबारी चंदन प्रवीन कहते हैं कि बाजार आठ और नौ मार्च को बंद रहेगा। आलमबाग और राजाजीपुरम में बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी होती है।
अमीनाबाद समेत अन्य बाजार भी आज खुलेंगे
अमीनाबाद व्यापारी संघर्ष समिति के विनोद अग्रवाल कहते हैं कि मंगलवार को बाजार खुला रहेगा। बुधवार को होली और बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी के कारण बाजार बंद रहेगा। गणेशगंज के कारोबारी व उत्तर प्रदेश कपड़ा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मोतियानी कहते हैं कि बाजार मंगलवार को खुला रहेगा।