लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi Adityanath will inaugrate projects in presence of defence minister Rajnath Singh.

Lucknow: राजनाथ सिंह की मौजूदगी में लखनऊ को 1883 करोड़ की सौगात देंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ Published by: लखनऊ ब्यूरो Updated Wed, 07 Dec 2022 10:10 AM IST
सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ के विकास के लिए सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रत्यनशील हैं। ऐसे में लोकार्पण व शिलान्यास का कार्य उनकी मौजूदगी में ही किया जाएगा।

CM Yogi Adityanath will inaugrate projects in presence of defence minister Rajnath Singh.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फोटो : amar ujala

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1883.39 करोड़ के शहर के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के लिए टाल दिया। हरदोई रोड के जॉगर्स पार्क में प्रबुद्धजन सम्मेलन में ये शिलान्यास और लोकार्पण किए जाने थे। मुख्यमंत्री ने कहा, शहर के विकास के लिए सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह प्रयत्नशील हैं। ऐसे में उनकी मौजूदगी में ही यह लोकार्पण-शिलान्यास किया जाएगा। अब अधिकारी राजनाथ सिंह के कार्यक्रम की तारीख तय कराने में जुट गए हैं। निकाय चुनाव की आचार संहिता से पहले यह कार्यक्रम हो सकता है।



मुख्यमंत्री ने कहा, लखनऊ के अंदर पहले शहीद पथ का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय हुआ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से आज किसान पथ का निर्माण हो रहा है। यह किसान पथ आउटर रिंग रोड के रूप में एक बेहतरीन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने और राजधानी को जाम मुक्त करने के एक नए अभियान का हिस्सा है। उन्हीं के मार्गदर्शन में हम लोग एक ग्रीन कॉरिडोर का काम आगे बढ़ाने जा रहे हैं। उसका आज शिलान्यास प्रस्तावित था। ग्रीन कॉरिडोर हो या लखनऊ की नई आवासीय सुविधा का कार्य या फिर अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं.दीनदयाल उपाध्याय के प्रेरणा स्थल का कार्यक्रम, ये तभी होने चाहिए जब रक्षामंत्री यहां उपस्थित रहें। उन्हीं के सामने ये कार्यक्रम होंगे। जल्द ही रक्षामंत्री का समय लेकर एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से उन विकास कार्यों के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जाएगा। इससे पहले सोमवार पूरी रात विभागों में अधिकारी-कर्मचारी लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे। विकास कार्यों की सूची तैयार हुई। लोकार्पण-शिलान्यास के पत्थर भी बनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। पर, अंतिम समय में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों और शहर के लोगों को चौंका दिया।


ये भी पढ़ें - पीलीभीत और चित्रकूट के एसपी बदले, छह आईपीएस अफसरों को नई तैनाती

ये भी पढ़ें - यूरोप के छह देशों से सबसे ज्यादा निवेश लाने की मुहिम, सीआईआई की टीम भी जुटी


इन सौगातों के लिए फिलहाल इंतजार
कार्यक्रम बजट कार्य
शिलान्यास 1701.03 करोड़ रुपये 192
लोकार्पण 182.36 करोड़ रुपये 20
योग 1883.39 करोड़ रुपये 212

तैयारियों में लगे थे विभाग
लखनऊ विकास प्राधिकरण, राजकीय निर्माण निगम इकाई 11 व इकाई 21, पैक्सफेड, सीएंडडीएस जल निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम लखनऊ, जल निगम ग्रामीण, यूपीसीएलडीएफ, यूपी सिडको।

एलडीए में 538 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास की सूची थी तैयार
एलडीए के अफसरों एवं इंजीनियरों ने सोमवार आधी रात तक जाग करके शिलान्यास के लिए 538 करोड़ रुपये की योजनाओं की सूची तैयार की थी। इनमें 221.91 करोड़ रुपये की ग्रीन कॉरिडोर, ग्रीन कॉरिडोर पुल एवं अटल राष्ट्र प्रेरणा स्थल की योजनाएं शामिल थीं।
विज्ञापन

प्राधिकरण की योजनाएं जो शहर को अलग पहचान देंगी
117.91 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला अटल राष्ट्र प्रेरणा स्थल
70 करोड़ से तैयार होने वाला आईआईएम रोड से गऊघाट पक्का पुल तक ग्रीन कॉरिडोर
34 करोड़ से ग्रीन कॉरिडोर के लिए गोमती नदी पर तैयार होने वाला पुल
इन योजनाओं का भी प्रस्तावित था शिलान्यास
जनेश्वर मिश्र पार्क के तीन वाटर स्क्रीन म्यूजिकल फाउंटेन, जनेश्वर मिश्र पार्क में 5डी थियेटर, सीजी सिटी में वेटलैंड, ताज होटल के पीछे स्थित एलडीए की जमीन पर यूपी दर्शन पार्क , बटलर पैलेस झील, राजाजीपुरम पाल तिराहा के पास स्थित काला पहाड़ झील सौंदर्यीकरण, गौतमबुद्ध पार्क में हैप्पीनेस पार्क योजनाओं का शिलान्यास होने की तैयारी की गई थी।

शिलान्यास में शामिल थीं ये सड़कें भी
- जानकीपुरम विस्तार योजना में सीबीआई कॉलोनी के सामने
- विक्रांत खंड में सूचना आयोग के सामने व होटल हयात के पीछे
- विनम्र खंड में पूर्वांचल अपार्टमेंट से चिनहट के वार्ड द्वितीय तक
- बंगला बाजार में अंबेडकर विहार गेट से सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय तक
त्र 132 करोड़ से बने पीएम आवास का होना था लोकार्पण
एलडीए ने शारदानगर योजना में अनुमानित 132 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास को बनाए हैं। यहां पर 2256 घर बने हैं, जो लोगों को आवंटित किए जा रहे हैं। जिन लोगों को मकानों का आवंटन हुआ, उनकी रजिस्ट्री के लिए एलडीए मुख्यालय पर शिविर भी लगाया।

नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की 160 कामों का लोकार्पण-शिलान्यास कराने की थी तैयारी
नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की विकास से जुड़ी करीब 160 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कराने की तैयारी थी। जिन 160 कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास होना था उनमें करीब 120 विकास के काम नगर निगम के हैं। इन पर करीब 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के करीब 20 काम थे, जिन पर करीब 6.50 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। विकास के जिन कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास टला है उनमें कचरा प्रबध्ंान को लेकर नई योजना के तहत बनाए जाने वाले 10 मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर भी शामिल हैं। स्मार्ट सिटी योजना के सीवर प्रोजेक्ट में लालबाग, त्रिलोक नाथ रोड, हजरतगंज, अमीनाबाद, कैंट रोड व, गोलागंज समते 10 सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा गोमती नगर विस्तार में निदेशक स्थानीय निकाय कार्यालय के पास की सड़क सहित कई का लोकार्पण होना था। लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए गए मोहनलालगंज थाना में 32 व्यक्तियों की क्षमता वाले बैरक व एक विवेचना कक्ष का लोकार्पण भी नहीं हो सका। पांच नई सड़कों का शिलान्यास कराने की तैयारी थी।

तैयारी पूरी, जल्द होगा दोबारा कार्यक्रम
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार का कहना है कि शासन के निर्देश पर प्रशासन की पूरी तैयारी लोकार्पण, शिलान्यास के लिए थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसे स्थगित किया गया है। एक सप्ताह के अंदर नई तारीख तय कर ली जाएगी जिससे जल्दी इस कार्यक्रम को आयोजित कराया जा सके।

संसद सत्र के बाद संभव है कार्यक्रम
सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने खुद कार्यक्रम स्थगित किया है। वह चाहते हैं कि सांसद मौजूद रहें। अभी संसद का सत्र शुरू हो रहा है। करीब एक सप्ताह यह सत्र रहेगा। इसके बाद का कोई भी समय तय कर कार्यक्रम पूरा कराया जाएगा। शहर के विकास जनता को समर्पित करने केलिए 10 दिन के अंदर ही लोकार्पण कराने का प्रयास है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed