लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   K D Singh Babu stadium will become the big athletics center.

Lucknow: एथलेटिक्स का बड़ा सेंटर बनेगा बाबू स्टेडियम, 25 करोड़ रुपये होंगे खर्च

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Tue, 06 Dec 2022 03:38 PM IST
सार

लखनऊ की पहचान केडी सिंह बाबू स्टेडियम को एथलेटिक्स का बड़ा सेंटर बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के अंतर्गत कई कायाकल्प किए जाएंगे।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम
केडी सिंह बाबू स्टेडियम - फोटो : amar ujala

विस्तार

केडी सिंह बाबू स्टेडियम को एथलेटिक्स का बड़ा सेंटर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत यहां आठ लेन का अंतरराष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक ट्रैक बनाने के साथ फ्लड लाइट लगाने की भी योजना है। इससे स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। स्टेडियम में बाकी खेल स्पर्धाओं का आयोजन पहले की तरह जारी रहेगा।



क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी ने बताया कि स्टेडियम के आधुनिकीकरण के लिए 25 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। इसमें आठ लेन वाला सिंथेटिक ट्रैक बनना है। यहां बाकी खेलों की सुविधाएं भी बेहतर होंगी, ताकि भविष्य में बड़े आयोजन हो सकें। वैसे तो शहर में तीन बड़े सिंथेटिक ट्रैक (35वीं वहिनी महानगर, साई सेंटर और स्पोर्ट्स कॉलेज) हैं, लेकिन वहां खिलाड़ियों के रहने की सुविधा न होने से आयोजकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।


ये भी पढ़ें - यूपी विधानमंडल सत्र: मुख्यमंत्री योगी ने चर्चा में दिया जवाब, बताया क्यों लाना पड़ा अनुपूरक बजट

ये भी पढ़ें - राम मंदिर निर्माण की ड्रोन से ली गई तस्वीर जारी, गर्भगृह व फाउंडेशन तैयार अब खड़े किए जा रहे खंभे


ऐसे में शहर के बीचोंबीच मौजूद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ट्रैक बिछ जाने से प्रांगण में मौजूद डॉरमेट्री में खिलाड़ियों के ठहरने और खाने की समस्याएं दूर हो जाएंगी। स्टेडियम में फ्लड लाइट लगने से शाम के समय भी स्पर्धाएं और ट्रेनिंग हो सकेगी।  
 
इनका भी होगा कायाकल्प :
1. दो बॉक्सिंग एरीना वाला आधुनिक इंडोर हॉल।
2. वेटलिफ्टिंग, ताइक्वांडो के अलावा प्रशिक्षुओं के छात्रावास वातानुकूलित होंगे।
3. बैडमिंटन हॉल में सिंथेटिक फ्लोरिंग के साथ मरम्मत होगी। 
4. हैंडबॉल कोर्ट में सिंथेटिक फ्लोरिंग लगाकर उसे शेड से ढका जाएगा।
5. टेनिस कोर्ट में नई फ्लड लाइट लगेगी।
6. वॉलीबाल और बास्केटबाल कोर्ट का आधुनिकीकरण होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;