लालगंज (रायबरेली)। मुबारकपुर गांव में गुरुवार को खेलते समय एक सात वर्षीय मासूम ऑटो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आननफानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गांव निवासी विमल कुमार का पुत्र वैभव (7) दरवाजे पर खड़े एक ऑटो के पास खेल रहा था। तभी अचानक ऑटो चल पड़ा, जिससे मासूम चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। आननफानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। (संवाद)