केजीएमयू में दो दिवसीय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यांकन परिषद (नैक) का मॉक निरीक्षण संपन्न हो गया। संस्थान में नैक निरीक्षण दो फरवरी से शुरू होगा। नैक के मॉक निरीक्षण में मिले सुझावों पर अमल करने के लिए केजीएमयू के पास अब केवल आठ दिन बचे हैं।
केजीएमयू के मॉक निरीक्षण में नैक के पूर्व निदेशक और मिजोरम विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एएल राय और हैदराबाद की डॉ. रमा शामिल रहीं। मंगलवार को निरीक्षण पूरा होने के बाद उन्होंने कुलपति और आईक्यूएसी टीम के साथ बैठकर कर अपने सुझाव दिए। इसमें प्रमुख रूप से विभागीय प्रजेंटेशन में डाटा की प्रस्तुति आंकड़ों के साथ ही ग्राफिकल रूप में दिखाने के लिए कहा गया। दूसरा महत्वपूर्ण सुझाव नैक टीम के सामने गतिविधियों के बजाय इंफ्रास्ट्रक्चर बताने पर दिया गया।
केजीएमयू में नैक टीम का निरीक्षण दो, तीन व चार फरवरी को होगा। विवि के पास इस समय नैक की ए ग्रेड है। लविवि और गोरखपुर विवि को ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद केजीएमयू के सामने भी ग्रेड में सुधार करने की चुनौती है। केजीएमयू ने अक्तूबर में ही अपनी एसएसआर रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। एसएसआर रिपोर्ट और नैक टीम के निरीक्षण के दौरान मिलने वाले कुल अंकों के आधार पर ग्रेडिंग जारी की जाएगी।