रायबरेली। जिला अस्पताल के वार्ड नंबर तीन में गुरुवार दोपहर शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान वार्ड में लगा एलईडी बल्ब जल गया। लपटें उठती देख वार्ड में भर्ती मरीज और तीमारदार जान बचाकर भागे। सफाई कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई।
अस्पताल के वार्ड नंबर तीन में करीब 40 मरीज भर्ती थे। दोपहर 2.30 बजे शॉर्ट सर्किट से एलईडी बल्ब जलने लगा। यह बल्ब बेड नंबर 20 के ऊपर लगा था। देखते ही देखते बल्ब जलने लगा। मरीज विश्वनाथ के बेड को किसी तरह हटाया गया। इस दौरान धुआं भरने से अन्य मरीज व तीमारदारों में भगदड़ मच गई।
शोरगुल पर सफाई कर्मी वार्ड पहुंचे, लेकिन तब तक बल्ब छत से फर्श पर गिर गया और प्लास्टिक के टब में आग लग गई। कर्मचारियों ने वार्ड की बिजली आपूर्ति बंद कराकर किसी तरह आग बुझाई। सीएमएस डॉ. महेंद्र मौर्या, सीओ सदर वंदना सिंह और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। सीएमएस ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट के चलते एलईडी बल्ब में आग लगी थी। पांच मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।