- चिनहट में पीड़ित की तहरीर पर दो पर दर्ज हुआ केस
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। चिनहट के क्रिस्टल होटल का मालिक बनकर जालसाजों ने कारोबारी त्रिलोकी वर्मा को साझीदार बनने का झांसा देकर 30 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने केस दर्ज कराया है।
प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के मुताबिक, रविंद्रपल्ली इंदिरानगर स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट में त्रिलोकी वर्मा परिवार सहित रहते हैं। त्रिलोकी के मुताबिक, उनकी मुलाकात असद और आसिम शेख से हुई। दोनों ने खुद को मटियारी चौराहा स्थित होटल क्रिस्टल इन का मालिक बताया। कारोबार में साझीदार बनाने के लिए क्रिस्टल होटल के खाता में 30 लाख रुपये जमा कराए। इस संबंध में एग्रीमेंट भी कराया। शर्त रखी कि अगर रकम नहीं लौटा सके तो कानूनी रूप से होटल के साझीदार बन जाएंगे। काफी दिनों बाद जब रकम वापस मांगी तो दोनों टालमटोल करने लगे। त्रिलोकी के मुताबिक, पिछले साल अक्तूबर में जब पैसे लौटाने को कहा तो दोनों ने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। धमकी दी कि रुपये भूल जाओ नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। दाउद के गिरोह से ताल्लुक रखता हूं।