- एचसीबीएल बैंक के मैनेजर सहित तीन पर केस
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। गुडंबा के पैकरामऊ इलाके में रहने वाली इबराना खातून के एचसीबीएल बैंक खाते से 1.39 लाख रुपये बिना अनुमति दूसरे खाते में भेज दिए गए। पीड़िता ने मैनेजर आशीष खरे, अधिकारी अली जैदी और अरविंद वर्मा पर अलीगंज थाने में केस दर्ज कराया है।
इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि इबराना का अलीगंज सेक्टर-एफ स्थित एचसीबीएल बैंक की शाखा में खाता है। पीड़िता के अनुसार, उसने काफी दिनों तक ट्रांजेक्शन नहीं किया था। इसका फायदा उठाते हुए मैनेजर आशीष खरे ने उसके अकाउंट में जमा 1.39 लाख रुपये निकाल कर दूसरे खाते में भेज दिए। नवंबर में महिला पासबुक अपडेट कराने पहुंची तो ट्रांजेक्शन का पता चला। मैनेजर की शिकायत इबराना ने बैंक मुख्यालय में तैनात अधिकारी अली जैदी से की थी। विभागीय स्तर पर जांच कराई गई। मैनेजर ने गलती मानते हुए 22 दिसंबर तक रुपये लौटाने की बात कही। यह तारीख गुजरने के बाद पीड़िता ने अलीगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस के बुलाने पर पहुंचे मैनेजर ने 30 जनवरी तक रकम लौटाने की हामी भरी। फिर भी पैसे नहीं दिए। शिकायत करने पर अधिकारी अली जैदी व कर्मचारी अरविंद वर्मा ने अभद्रता की।