लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Energy Minister said, the way of negotiation is open, those who obstruct the supply will be sued

Lucknow : ऊर्जा मंत्री ने कहा, बातचीत के रास्ते खुले हैं, आपूर्ति बाधित करने वाले बिजलीकर्मियों पर होगा मुकदमा

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Fri, 17 Mar 2023 07:06 PM IST
सार

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जनता से अपील की कि ये चुनौती की घड़ी है संयम बनाए रखें। जो कर्मचारी सरकार के साथ है अपनी सेवा देना चाहता है उसे कोई रोके ना इसका ध्यान जनप्रतिनिधि रखे। हमारे काम मे विध्न डालने वाला को ऐसा करने से रोके जहां विद्युत प्रवाहित न हो। 

Energy Minister said, the way of negotiation is open, those who obstruct the supply will be sued
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा - फोटो : amar ujala

विस्तार

बिजली संगठनों की हड़ताल पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बातचीत के रास्ते खुले हैं लेकिन जनता को जानबूझकर कर परेशान करने वाले तत्वों के साथ सख्ती बरती जाएगी। बिजली आपूर्ति बाधित करने वाले तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। उनकी सेवाएं भी समाप्त की जाएंगी। इसके लिए सभी जिलों के डीएम का सहयोग लिया जा रहा है। बीती रात बिजली के तार, फीडर को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। नेशनल ग्रिड से जुड़े स्टेट लोड कंट्रोल कार्यालय में बृहस्पतिवार रात 11 बजे के बाद सिस्टम ठप करने का प्रयास करने वाले कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी।



उन्होंने कहा कि बिजली की सप्लाई और आपूर्ति हमारे नियंत्रण में है। प्रदेश में चार हजार मेगावाट सरप्लस बिजली है। जनता से अपील की कि ये चुनौती की घड़ी है संयम बनाए रखें। जो कर्मचारी सरकार के साथ है अपनी सेवा देना चाहता है उसे कोई ना रोके, इसका ध्यान जनप्रतिनिधि रखें। हमारे काम मे विघ्न डालने वाले को रोकें। लाइन में फाॅल्ट करने वालों जंगल आकाश, पाताल से में भी खोज निकालेंगे। स्थानीय पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है। राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ कर्मचारी कार्यालयों में हाजिरी लगाने के बाद हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। आउटसोर्सिंग, संविदा के जो कर्मी काम पर नहीं हैं, उनको निकालने की कवायद शुरू कर दी गयी है। हमने डीएम को आउससोर्सिंग एजेंसियों को अपने नियंत्रण में लेने को कहा है। हमारे कार्य में अलग अलग 9 संगठन जो हमारे साथ है हम उनको धन्यवाद करते है। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ने हमें बिजली घर चलाने के लिए मैनपॉवर दी है। बजाज, लैंको, पावर ग्रिड कारपोरेशन आदि भी हमारा सहयोग कर रहे हैं।


बोनस की मांग पर अड़े
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हड़ताल पर गए कुछ संगठन बकाया बोनस का भुगतान करने पर अड़े हैं। हमने एक साल का बोनस दिया है। अभी वित्तीय स्थिति ऐसी नहीं है कि पांच वर्ष का बकाया बोनस भी दिया जा सके। स्थिति ठीक होने पर भुगतान कर दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed