लखनऊ। मौसम में बृहस्पतिवार को नमी के कारण बिजली की मांग भी घटी तो संकट भी थोड़ा कम हुआ। मगर, सरोसा भरोसा उपकेंद्र इलाकों में बृहस्पतिवार को भी लोगों को राहत नहीं मिल सकी। यहां के कुछ इलाको में लगभग ढाई घंटे तक तकनीकी खामी के कारण बिजली संकट से लोग परेशान रहे। उपभोक्ताओं ने बताया कि यह बिजली संकट दोपहर 12 से 2:30 बजे के बीच रहा। हंसखेड़ा, गोविंद नगर एवं पुरानी कांशीराम कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, पारा रोड आदि इलाकों में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति में व्यवधान बना हुआ है। इसके अतिरिक्त चौक, नादान महल रोड, ठाकुरगंज, अमीनाबाद, इंदिरानगर, विकासनगर, गोमतीनगर एवं चिनहट के इलाकों में बिजली की आपूर्ति में रात को आवाजाही बनी रही। अंबेडकर पावर हाउस के तहत इलाकों में व्यापक स्तर पर बिजली कटौती चल रही है। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं के मुताबिक क्षेत्र में अंबेडकर पावर हाउस की बिजली सप्लाई सरस्वती पुरम, एकता नगर, शीतल खेड़ा समेत अनेक इलाकों में होती है। बृहस्पतिवार को सुबह से ही बिजली की आवाजाही शुरू हुई तो शाम तक सामान्य नहीं हो सकी।