लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Woman found dead in a home in barabanki.

Murder in Barabanki: घर में मृत मिली महिला, पति व दूसरी पत्नी फरार

अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी Published by: ishwar ashish Updated Mon, 27 Jun 2022 01:42 PM IST
सार

बाराबंकी के गायत्रीपुरम मोहल्ले में एक महिला का शव उसके घर में पड़ा मिला है। महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली थी जिसके कारण दोनों के बीच तनाव था।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री पुरम मोहल्ले में एक महिला की हत्या कर दी गई। घटना के बाद से मृतका का पति व उसकी दूसरी पत्नी फरार है।



शहर कोतवाली के मोहल्ला गायत्री पुरम निवासी संतोष कुमार का विवाह करीब 25 साल पहले सफदरगंज थाना क्षेत्र के खिदरापुर गांव निवासी सीलम देवी (42) से हुआ था। दोनों के कोई संतान नहीं थी। डेढ़ साल पहले संतोष कुमार ने एक दूसरी महिला के साथ शादी कर ली थी और गायत्रीपुरम में ही एक दूसरे मकान में उसको लेकर रहने लगा था। इस कारण दोनों पत्नियों के बीच तनाव के हालात थे।


सोमवार की सुबह सीलम देवी की बहन काजल बाराबंकी दवा लेने आई थी। उसने सोचा कि बहन से मुलाकात कर लूं और वह गायत्रीपुरम पहुंची तो दरवाजा बाहर से बंद था। काजल के अनुसार दरवाजा खोल कर जब वह अंदर पहुंची तो बहन मृत हालत में पड़ी थी। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे।

सूचना पाने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। शहर कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि आरोपी पति संतोष कुमार अपनी दूसरी पत्नी के साथ फरार है। कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर छानबीन शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;