न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 07 Apr 2021 07:05 PM IST
लखनऊ कैंटोनमेंट के हाई सिक्योरिटी जोन स्थित रेलवे कॉलोनी में 26 मार्च को उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर पुनीत कुमार के नौकर बृजमोहन की हत्या व लूटपाट का खुलासा कर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से इंजीनियर के घर से लूटे गए 2.47 करोड़ में से 70 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हो गई है। खास बात ये है कि इंजीनियर के घर में मोटी रकम रखी होने की जानकारी होने पर नौकर बृजमोहन ने ही अपने भांजे संग मिलकर लूटपाट की साजिश रची थी। मगर पूरी रकम हड़पने या फिर पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने बृजमोहन की हत्या कर दी थी।
फीरोजाबाद के कोल्हा माई निवासी बृजमोहन (32) रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह चार साल से कैंट की रेलवे कॉलोनी निवासी उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर पुनीत कुमार के यहां काम कर रहा था। 26 मार्च की दोपहर पुनीत के घर में नौकर बृजमोहन की हत्या व लूटपाट की वारदात हुई थी।
पुलिस अधिकारियों ने डॉग स्क्वाएड व फोरेंसिक टीम के साथ मौका मुआयना कर छानबीन शुरू की थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, बृजमोहन के मोबाइल की कॉल डिटेल आदि के जरिए छानबीन कर पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करके बुधवार को वारदात का खुलासा कर दिया।
जेसीपी (क्राइम) नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि मामले में तीरथ कुमार उर्फ मंजीत निवासी दीवानी रोड मौसमबाग, ऊंची कोठी थाना कोतवाली मैनपुरी, तीरथ की पत्नी निशा, मोहन सिंह और उदयराज उर्फ उदयवीर निवासी राधानगर, थाना कोतवाली, मैनपुरी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से घर में जमीन व गमलों में गाड़कर रखी पुनीत के घर से लूटी गई रकम के 70 लाख रुपये बरामद हुए हैं। जेसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में बताया कि बृजमोहन ने ही इंजीनियर के घर में मोटी रकम रखी होने की जानकारी पर अपने भांजे बहादुर निवासी कोलामई मटसैना, फीरोजाबाद संग मिलकर लूटपाट की साजिश रची थी।
लखनऊ कैंटोनमेंट के हाई सिक्योरिटी जोन स्थित रेलवे कॉलोनी में 26 मार्च को उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर पुनीत कुमार के नौकर बृजमोहन की हत्या व लूटपाट का खुलासा कर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से इंजीनियर के घर से लूटे गए 2.47 करोड़ में से 70 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हो गई है। खास बात ये है कि इंजीनियर के घर में मोटी रकम रखी होने की जानकारी होने पर नौकर बृजमोहन ने ही अपने भांजे संग मिलकर लूटपाट की साजिश रची थी। मगर पूरी रकम हड़पने या फिर पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने बृजमोहन की हत्या कर दी थी।
फीरोजाबाद के कोल्हा माई निवासी बृजमोहन (32) रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह चार साल से कैंट की रेलवे कॉलोनी निवासी उत्तर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर पुनीत कुमार के यहां काम कर रहा था। 26 मार्च की दोपहर पुनीत के घर में नौकर बृजमोहन की हत्या व लूटपाट की वारदात हुई थी।
पुलिस अधिकारियों ने डॉग स्क्वाएड व फोरेंसिक टीम के साथ मौका मुआयना कर छानबीन शुरू की थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, बृजमोहन के मोबाइल की कॉल डिटेल आदि के जरिए छानबीन कर पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करके बुधवार को वारदात का खुलासा कर दिया।
रकम की जानकारी होने पर अपने साथियों को बताया था
जेसीपी (क्राइम) नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि मामले में तीरथ कुमार उर्फ मंजीत निवासी दीवानी रोड मौसमबाग, ऊंची कोठी थाना कोतवाली मैनपुरी, तीरथ की पत्नी निशा, मोहन सिंह और उदयराज उर्फ उदयवीर निवासी राधानगर, थाना कोतवाली, मैनपुरी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से घर में जमीन व गमलों में गाड़कर रखी पुनीत के घर से लूटी गई रकम के 70 लाख रुपये बरामद हुए हैं। जेसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में बताया कि बृजमोहन ने ही इंजीनियर के घर में मोटी रकम रखी होने की जानकारी पर अपने भांजे बहादुर निवासी कोलामई मटसैना, फीरोजाबाद संग मिलकर लूटपाट की साजिश रची थी।