{"_id":"61865447fc12e4400e5e431f","slug":"a-woman-murdered-in-jagdishpur-thana-kshetra-in-amethi","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेठी: गला रेतकर महिला की हत्या, घर में बिखरा मिला सारा सामान, जांच जारी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
अमेठी: गला रेतकर महिला की हत्या, घर में बिखरा मिला सारा सामान, जांच जारी
अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 06 Nov 2021 03:39 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामले में लूटपाट की बातें भी सामने आ रही हैं।
मामले की जांच के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी।
- फोटो : amar ujala
अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरब देवकली गांव में एक वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। महिला का शव घर के भीतर चारपाई पर बिस्तर से ढका मिला। घर में रखी पेटी सहित जरूरी सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। मामले में लूटपाट किए जाने की बात सामने आ रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पूरब देवकली में हलीमा पत्नी स्वर्गीय नादिर (60) घर में अकेले रहती थी।
शुक्रवार की रात रोजाना की तरह वह घर के कमरे में अकेले सोई हुई थी। सुबह काफी देर तक वो बाहर नहीं निकली तो आसपास के लोग अन्दर गए तो देखा कि वह घर के भीतर चारपाई पर बिस्तर से ढकी पड़ी हुई थीं।
बिस्तर उठाने पर देखा तो उनका गला किसी धारदार हथियार से रेता हुआ था और बिस्तर खून से लथपथ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
स्थानीय लोगों की माने तो घर में तितर बितर पड़े बिखरे पड़े सामान, खुले पड़े बक्शे से प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के भीतर लूटपाट करने के बाद वृद्ध महिला की हत्या की गई है जबकि पुलिस ने बेटी के लड़के नाती जमीर अहमद की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
घटना की खबर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद कुमार पाण्डेय, सीओ मुसाफिरखाना मनोज कुमार सहित आसपास थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय का कहना है कि महिला के गले पर कटे का निशान मिला है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।