राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर यूपी के सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी की कई योजनाओं के बारे में बोलते दिखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने के लिए हम सबके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा, हमें कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देना होगा, इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। सीएम योगी ने द्वापरयुग का उदाहरण देते हुए बताया कि जब गरीब सुदामा कृष्ण से मिलने गए तो उन्हें मदद की उम्मीद थी लेकिन कृष्ण ने उन्हें कुछ नहीं दिया। सुदामा निराश हो गए कि उनके मित्र ने उन्हें खाली हाथ लौटा दिया। लेकिन सुदामा जब वापस अपने घर पहुंचे तो उनके पास सबकुछ था। योगी ने कहा, जब 5 हजार साल पहले कैशलेस की व्यवस्था हो सकती है तो हम क्यों पीछे रहें।
कार्यक्रम में हुए ये बड़े ऐलान
-जिन गांवों में बिजली चोरी नहीं होगी वहां 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी।
-15 जून तक सभी सड़कें गड्ढामुक्त होंगी।
-बेहतर काम करने वाली 3-3 पंचायतों का प्रदेश सरकार सम्मान करेगी।
-हर न्याय पंचायत पर चंद्रशेखर आजाद ग्रामीण विकास सचिवालय बनेगा।
-गरीबी खत्म करने के लिए केंद्र से मिशन अंत्योदय शुरू होगा।
-प्रधानमंत्री आवास योजना में बिजली, शौंचालय और रसोई की सुविधा होगी।
-गांव का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा, इसके लिए सरकार काम कर रही है।
राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर यूपी के सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी की कई योजनाओं के बारे में बोलते दिखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने के लिए हम सबके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा, हमें कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देना होगा, इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। सीएम योगी ने द्वापरयुग का उदाहरण देते हुए बताया कि जब गरीब सुदामा कृष्ण से मिलने गए तो उन्हें मदद की उम्मीद थी लेकिन कृष्ण ने उन्हें कुछ नहीं दिया। सुदामा निराश हो गए कि उनके मित्र ने उन्हें खाली हाथ लौटा दिया। लेकिन सुदामा जब वापस अपने घर पहुंचे तो उनके पास सबकुछ था। योगी ने कहा, जब 5 हजार साल पहले कैशलेस की व्यवस्था हो सकती है तो हम क्यों पीछे रहें।
कार्यक्रम में हुए ये बड़े ऐलान
-जिन गांवों में बिजली चोरी नहीं होगी वहां 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी।
-15 जून तक सभी सड़कें गड्ढामुक्त होंगी।
-बेहतर काम करने वाली 3-3 पंचायतों का प्रदेश सरकार सम्मान करेगी।
-हर न्याय पंचायत पर चंद्रशेखर आजाद ग्रामीण विकास सचिवालय बनेगा।
-गरीबी खत्म करने के लिए केंद्र से मिशन अंत्योदय शुरू होगा।
-प्रधानमंत्री आवास योजना में बिजली, शौंचालय और रसोई की सुविधा होगी।
-गांव का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा, इसके लिए सरकार काम कर रही है।