लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi Adityanath instructs offivers for rescue after rain in Lucknow.

बारिश और ओलावृष्टि: आगे भी वर्षा व तेज हवा की चेतावनी, सीएम ने जारी किए राहत व बचाव कार्य के निर्देश

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Sat, 18 Mar 2023 01:36 PM IST
सार

यूपी के कई जिलों में बारिश व हवा से फसलों का नुकसान हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 20 व 21 मार्च को भी मौसम ऐसा ही बने रहने की आशंका है।

CM Yogi Adityanath instructs offivers for rescue after rain in Lucknow.
- फोटो : amar ujala

विस्तार

यूपी के कई जिलों में चक्रवाती बदलाव का असर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस बारिश से फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। गेहूं की फसल गिर गई और सरसों की फलियां टूटीं। आलू को नुकसान तो नहीं हुआ पर इससे खोदाई प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश व तेज हवा की चेतावनी जारी की है। खास तौर से 20 व 21 मार्च को तेज बारिश होने की बात कही जा रही है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और ओलावृष्टि को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जनपदों में अधिकारी पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करें। आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि तत्काल प्रदान करें और जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशुहानि हुई। ऐसे प्रभावितों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके।



ये भी पढ़ें - बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से आपूर्ति चरमराई, फैक्टरियों में उत्पादन ठप; कई शहरों में गहराया संकट

ये भी पढ़ें - तीन दिन में 450 करोड़ की वसूली प्रभावित, हर दिन डेढ़ सौ करोड़ का हो रहा है नुकसान




इन जिलों में मध्यम से तेज बारिश के आसार
मौसम में बृहस्पतिवार आधी रात के बाद से बदलाव शुरू हुआ। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई। इससे आम के बौर झड़ गए। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी व मध्य यूपी में ज्यादा बारिश हुई। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि, मेरठ के मौसम विज्ञानी डॉ. यूपी शाही कहते हैं कि अगले पांच दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। मेरठ, मुजफरनगर, बागपत, शामली, हापुड़, नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद, रामपुर, बिजनौर में हल्की बारिश, बदायूं संभल, फर्रुखाबाद, सहारनपुर में हल्की और बरेली पीलीभीत में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। प्रयागराज, कौशांबी आदि में चना आदि फसलों की कटाई चल रही है। यदि आगे बारिश हुई तो सब्जियों को भी काफी नुकसान पहुंचेगा।
विज्ञापन

श्रावास्ती-बहराइच में ओलावृष्टि
श्रावास्ती-बहराइच में शुक्रवार को ओलावृष्टि भी हुई। जबकि अवध के सभी जिलों में बूंदाबांदी होती रही। बाराबंकी में बिजली गिरने से एक मौत हुई है। पूरे प्रदेश में औसतन 0.3 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed