लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Center increases pressure on UP for smart pre-paid meters

UP : स्मार्ट प्री-पेड मीटर के लिए केंद्र ने यूपी पर बढ़ाया दबाव, योजना में देरी पर रुक सकता है बजट

चंद्रभान यादव, लखनऊ Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 16 Mar 2023 06:23 AM IST
सार

जल्द से जल्द प्रीपेड मीटर लगाने के मामले में फैसला लेने के लिए कहा गया है। योजना के क्रियान्वयन में देरी होने पर पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) का बजट रोकने की भी बात कही है।

Center increases pressure on UP for smart pre-paid meters
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन

विस्तार

केंद्र सरकार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर प्रदेश पर दबाव बढ़ा दिया है। जल्द से जल्द प्रीपेड मीटर लगाने के मामले में फैसला लेने के लिए कहा है। योजना के क्रियान्वयन में देरी होने पर पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) का बजट रोकने की भी बात कही है। इस संबंध में केंद्रीय ऊर्जा सचिव आलोक कुमार ने प्रदेश के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को पत्र लिखा है। इस पत्र के आने के बाद उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में सक्रियता बढ़ी है। अब बीच का रास्ता निकालने की रणनीति बन रही है।



प्रदेश में करीब 2.5 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से टेंडर जारी किए गए। टेंडर के प्रस्ताव के मुताबिक हर मीटर की कीमत करीब नौ से 10 हजार रुपये पड़ रही है। जबकि इस्टीमेटेड कीमत छह हजार रुपये प्रति मीटर है। यूपी पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रति मीटर अधिक मूल्य होने के मामले में ऊर्जा मंत्रालय से भी सलाह ली, लेकिन वहां से फैसला कॉरपोरेशन पर छोड़ दिया गया।


इस बीच मध्यांचल ने टेंडर रद्द कर दोबारा आवेदन मांगे, लेकिन निर्धारित समय तक दोबारा किसी कंपनी ने टेंडर नहीं डाला है। जबकि दक्षिणांचल, पश्चिमांचल, पूर्वांचल की टेंडर प्रक्रिया भी अटकी हुई है। ऐसे में अभी तक प्रदेश में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू नहीं हो सकी है। इस मामले को लेकर केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है।

पत्र के बाद कारपोरेशन में हलचल
केंद्रीय ऊर्जा सचिव आलोक कुमार ने मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को पत्र लिखकर कहा है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर का कार्य अक्तूबर 2022 में शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक नहीं हुआ। इस पर जल्द से जल्द विचार कर कार्य शुरू कराया जाए। कार्य शुरू करने में देरी होने पर पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) का बजट रोका जा सकता है।

केंद्र के इस पत्र के बाद कॉरपोरेशन में हलचल मची हुई है। इस मुद्दे पर आला अफसरों की दो चरण में बैठक भी हो चुकी है। फिलहाल इस मुद्दे पर कॉरपोरेशन के अफसर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता ने कहा कि जल्द से जल्द स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद चल रही है।

आठ क्लस्टर में जारी हो सकते हैं टेंडर
भारत सरकार के अधीन रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने स्टैंडर्ड बिल्डिंग गाइडलाइन में प्रति मीटर की दर छह हजार की एस्टिमेटेड कॉस्ट तय किया है। जबकि, टेंडर में मीटर की कीमत करीब नौ से 10 हजार रुपये दी जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद टेंडर प्रक्रिया चार कलस्टर के बजाय कम से कम आठ कलस्टर में कराने की मांग शुरू कर दी है।
विज्ञापन

ऐसे में सभी निगमों के टेंडर निरस्त कर आठ कलस्टर में टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेंगी। आठ कलस्टर होने से जल्द ही कार्य भी पूरा हो सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed