- बाइक पर घुमाने के बहाने ले गया, आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
माल। माल इलाके के एक गांव में रहने वाली 11 साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी माैसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
मासूम के परिजनों के अनुसार, बुधवार शाम को मासूम को बाइक पर घुमाने के बहाने आरोपी बाग में ले गया और गंदा काम किया। बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी तो तलाश शुरू की। इस दौरान बाग में मासूम को बेसुध देखकर पुलिस को सूचना दी। साथ ही उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पीड़िता का मेडिकल व मजिस्ट्रेटी बयान की कार्रवाई कर रही है। (संवाद)