विस्तार
चिनहट इलाके में रहने वाली युवती ने मकान मालिक के बेटे व उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के मुताबिक, मूलरूप से अंबेडकरनगर के मालीपुर की रहने वाली युवती चिनहट के कमता इलाके में किराये पर रहती है।
आरोप है कि पड़ोस के कमरे में राहुल नाम का युवक रहता है। सप्ताहभर पहले रात में अकेला पाकर जबरदस्ती की कोशिश की। युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल की तो राहुल उसे प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि शनिवार रात करीब 12 बजे वह मकान मालिक के बेटे के साथ कमरे में घुस आया। दोनों जबरदस्ती करने लगे। विरोध पर पीटा और दुष्कर्म करने की कोशिश की। युवती ने शोर मचाया और किसी तरह बाहर भागी। आसपास के लोगों के जुटने पर दोनों भाग निकले।
महिला से छेड़छाड़
ठाकुरगंज में मंजू टंडन ढाल के पास पति संग घर जा रही महिला से कार सवार युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध पर कार से डंडा निकालकर दंपती पर हमला कर लिया। पीड़िता ने केस दर्ज कराया है।