लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Land For Job Scam Case Live: लालू, राबड़ी और मीसा को कोर्ट से राहत, सीबीआई ने नहीं किया जमानत का विरोध

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Wed, 15 Mar 2023 12:29 PM IST
Land for Job Scam Case Live: Lalu Prasad Yadav Rabri Devi Daughter Misa Bharti Appear Delhi Court Today
लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती - फोटो : ANI

खास बातें

Lalu Prasad Yadav Land for Job Scam Case Live: 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए। अब इसी घोटाले में सीबीआई जांच कर रही है और आज मामले की सुनवाई अदालत में होनी है, जिसके लिए लालू यादव परिवार समेत कोर्ट पहुंचे हैं। पढ़ें इस मामले में दिनभर के अपडेट्स...

लाइव अपडेट

11:48 AM, 15-Mar-2023

कोर्ट से बाहर जाते लालू यादव

जमानत मिलने के बाद कोर्ट से बाहर जाते लालू यादव।
11:45 AM, 15-Mar-2023
नौकरी के बदले जमीन घोटाला क्या है? 
2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए।
सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं।
11:32 AM, 15-Mar-2023

50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

अदालत ने लालू, राबड़ी और मीसा तीनों को 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत दी है।
विज्ञापन
11:26 AM, 15-Mar-2023

सीबीआई ने जमानत का नहीं किया विरोध

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव के परिवार को कोर्ट से राहत मिल गई है। अदालत ने लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत दे दी है। वहीं सीबीआई ने इसका विरोध भी नहीं किया।
10:37 AM, 15-Mar-2023

चार्जशीट में इनके नाम

सीबीआई के मुताबिक, लालू की इस साजिश में पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, भारतीय रेलवे में तत्कालीन महाप्रबंधक सौम्या राघवन, मुख्य कार्मिक अधिकारी कमल दीप मेनराई ने उनका साथ दिया। इनके अलावा पटना के महजाबाग, बिहटा के बिंदौल गांव और पटना शहर के निवासियों राज कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, रवींद्र रे, किरण देवी, अखिलेश्वर सिंह, रामाशीष सिंह ने भी इस साजिश में अहम भूमिका निभाई।
10:19 AM, 15-Mar-2023

सीबीआई ने पिछले साल अक्तूबर में दाखिल किया था आरोपपत्र

इन उम्मीदवारों ने प्रत्यक्ष रूप से या अपने निकटतम रिश्तेदारों/परिजनों के माध्यम से तत्कालीन (2004-09 में) केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों को अपनी जमीन बाजार कीमत से 1/4 से 1/5 तक अत्यधिक रियायती दरों पर बेची थी। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में विशेष जज गीतांजलि गोयल ने सीबीआई के आरोपपत्र को संज्ञान में लेने के बाद हाल ही में लालू, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और 14 अन्य को बुधवार के लिए समन किया है। सीबीआई ने पिछले साल अक्तूबर में यह आरोपपत्र दाखिल किया था।
विज्ञापन
10:10 AM, 15-Mar-2023

Land For Job Scam Live: लालू, राबड़ी और मीसा को कोर्ट से राहत, सीबीआई ने नहीं किया जमानत का विरोध

परिवार समेत लालू पहुंचे कोर्ट
जमीन के बदले नौकरी घोटाले को लेकर आज दिल्ली के राउज एवेन्यू अदालत में 14 आरोपियों की पेशी होनी है, जिसके लिए लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती कोर्ट पहुंच चुके हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed