न्यूज डेस्क,अमर उजाला,जम्मू
Updated Wed, 11 Apr 2018 11:10 PM IST
नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) की 18 सदस्यीय टीम ने बुधवार को पुंछ के चक्का दा बाग के क्रास एलओसी ट्रेड सेंटर में छापेमारी कर करीब तीन घंटे तक वहां का रिकार्ड खंगाला। वहां पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछताछ की।
टेरर फंडिंग के सिलसिले में 19 नवंबर 2016 को भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के आर-पार चक्का दा बाग के रास्ते होने वाले क्रास एलओसी ट्रेड से हवाला पैसे के लेन-देन, ट्रेड के पैसों का आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने की जांच के लिए एनआईए ने पहली बार चक्का दा बाग में छापेमारी की थी।
इस दौरान वहां का सारा रिकार्ड, कंप्यूटर और अन्य सामान अपने कब्जे में लिया था। इसके बाद कई ट्रेड फर्म्स और उनके मालिकों से पूछताछ की गई थी। ऐसे में अभी तक उस मामले को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई है।
इसे लेकर एनआईए अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए व और अधिक सबूत जुटाने के मकसद से चक्का दा बाग के ट्रेड सेंटर में पहुंची है। सरकारी तौर पर किसी भी अधिकारी ने ट्रेड सेंटर में एनआईए की छापेमारी के बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
बुधवार की सुबह करीब 11 बजे पुंछ नगर से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित चक्का दा बाग के क्रास एलओसी ट्रेड सेंटर में एनआईए की 18 सदस्यीय टीम डीआईजी दीपक कुमार और एनआईए जम्मू कश्मीर प्रमुख विप्लव कुमार के नेतृत्व में पहुंची। टीम के साथ एएसपी पुंछ अनवर उल हक भी थे।
नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) की 18 सदस्यीय टीम ने बुधवार को पुंछ के चक्का दा बाग के क्रास एलओसी ट्रेड सेंटर में छापेमारी कर करीब तीन घंटे तक वहां का रिकार्ड खंगाला। वहां पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछताछ की।
टेरर फंडिंग के सिलसिले में 19 नवंबर 2016 को भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के आर-पार चक्का दा बाग के रास्ते होने वाले क्रास एलओसी ट्रेड से हवाला पैसे के लेन-देन, ट्रेड के पैसों का आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने की जांच के लिए एनआईए ने पहली बार चक्का दा बाग में छापेमारी की थी।
इस दौरान वहां का सारा रिकार्ड, कंप्यूटर और अन्य सामान अपने कब्जे में लिया था। इसके बाद कई ट्रेड फर्म्स और उनके मालिकों से पूछताछ की गई थी। ऐसे में अभी तक उस मामले को लेकर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाई है।
इसे लेकर एनआईए अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए व और अधिक सबूत जुटाने के मकसद से चक्का दा बाग के ट्रेड सेंटर में पहुंची है। सरकारी तौर पर किसी भी अधिकारी ने ट्रेड सेंटर में एनआईए की छापेमारी के बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
बुधवार की सुबह करीब 11 बजे पुंछ नगर से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित चक्का दा बाग के क्रास एलओसी ट्रेड सेंटर में एनआईए की 18 सदस्यीय टीम डीआईजी दीपक कुमार और एनआईए जम्मू कश्मीर प्रमुख विप्लव कुमार के नेतृत्व में पहुंची। टीम के साथ एएसपी पुंछ अनवर उल हक भी थे।