जम्मू। भारतीय खाद्य निगम किसानों को उनके क्षेत्र में ही गेहूं खरीद केेंद्रों की सुविधा मुहैया करवाएगा। इन केंद्रों के माध्यम से फसल को खरीदा जा सकेगा। यह बात कृषि निदेशक केके शर्मा ने खरीद मंडियों, मूल्य और अन्य सुविधाओं पर आयोजित बैठक में कही। निदेशक ने बैठक में कृषि और एफसीआई विभाग के अधिकारियों को खरीद केंद्रों के स्थान का चयन और अंतिम रूप देने के निर्देश जारी किए। कहा कि इन खरीद केंद्रों को खोलने का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज की संकटग्रस्त बिक्री से बचाना है और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा अधिसूचित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 प्रति क्विंटल मिल पाए। किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा।
निदेशक ने बताया कि चालू रबी सीजन के दौरान 10 हजार से 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का अनुमान है। उन्होंने इस खरीद सुविधा के बारे में किसानों के बीच व्यापक प्रचार करने के साथ-साथ कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए कहा।
जम्मू। भारतीय खाद्य निगम किसानों को उनके क्षेत्र में ही गेहूं खरीद केेंद्रों की सुविधा मुहैया करवाएगा। इन केंद्रों के माध्यम से फसल को खरीदा जा सकेगा। यह बात कृषि निदेशक केके शर्मा ने खरीद मंडियों, मूल्य और अन्य सुविधाओं पर आयोजित बैठक में कही। निदेशक ने बैठक में कृषि और एफसीआई विभाग के अधिकारियों को खरीद केंद्रों के स्थान का चयन और अंतिम रूप देने के निर्देश जारी किए। कहा कि इन खरीद केंद्रों को खोलने का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज की संकटग्रस्त बिक्री से बचाना है और यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा अधिसूचित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 प्रति क्विंटल मिल पाए। किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा।
निदेशक ने बताया कि चालू रबी सीजन के दौरान 10 हजार से 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का अनुमान है। उन्होंने इस खरीद सुविधा के बारे में किसानों के बीच व्यापक प्रचार करने के साथ-साथ कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए कहा।