न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 09 Nov 2021 12:01 PM IST
जम्मू संभाग में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जाएगा। डोडा, सांबा और रामबन जिले में मधुमक्खी पालन क्लस्टर तैयार किया जाएगा। 362.41 लाख रुपये की लागत से क्लस्टर को दिसंबर अंत तक पूरा किया जाएगा। क्लस्टर की स्थापना (एसएफयूआरटीआई) योजना के तहत नोडल एजेंसी जम्मू-कश्मीर खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड करेगा।
जम्मू-कश्मीर खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईबी) की उपाध्यक्ष डॉ. हीना शफी भट्ट ने प्रदेश में योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान बताया कि सांबा में मास्टरजी मधुमक्खी पालन क्लस्टर, डोडा में कैलाश कुंड-सुद्ध महादेव मधुमक्खी पालन क्लस्टर और रामबन में बनिहाल मधुमक्खी पालन क्लस्टर को शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
सरकार पर महबूबा का प्रहार: चुप्पी को शांति न समझें, चरम पर भ्रष्टाचार, पीएम केयर्स फंड सबसे बड़ा घोटाला
इस दौरान उन्होंने कार्यान्वयन एजेंसी को सॉफ्ट इंटरवेंशन के तहत फंड जारी करने को कहा ताकि 8 दिसंबर से पहले मधुमक्खी पालकों, लाभार्थियों और स्थानीय लोगों के लिए जागरूकता शिविर, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें।
विस्तार
जम्मू संभाग में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जाएगा। डोडा, सांबा और रामबन जिले में मधुमक्खी पालन क्लस्टर तैयार किया जाएगा। 362.41 लाख रुपये की लागत से क्लस्टर को दिसंबर अंत तक पूरा किया जाएगा। क्लस्टर की स्थापना (एसएफयूआरटीआई) योजना के तहत नोडल एजेंसी जम्मू-कश्मीर खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड करेगा।
जम्मू-कश्मीर खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड (केवीआईबी) की उपाध्यक्ष डॉ. हीना शफी भट्ट ने प्रदेश में योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान बताया कि सांबा में मास्टरजी मधुमक्खी पालन क्लस्टर, डोडा में कैलाश कुंड-सुद्ध महादेव मधुमक्खी पालन क्लस्टर और रामबन में बनिहाल मधुमक्खी पालन क्लस्टर को शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
सरकार पर महबूबा का प्रहार: चुप्पी को शांति न समझें, चरम पर भ्रष्टाचार, पीएम केयर्स फंड सबसे बड़ा घोटाला
इस दौरान उन्होंने कार्यान्वयन एजेंसी को सॉफ्ट इंटरवेंशन के तहत फंड जारी करने को कहा ताकि 8 दिसंबर से पहले मधुमक्खी पालकों, लाभार्थियों और स्थानीय लोगों के लिए जागरूकता शिविर, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें।