पुंछ। मंडी तहसील के लोरन क्षेत्र में बुधवार देर रात को एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीणों ने लोरन के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उपजिला अस्पताल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना के बारे में चश्मदीद अलताफ अहमद ने बताया कि रात्रि करीब आठ बजे मंडी से लोरन की तरफ जा रही आल्टो के-10 कार लोरन गांव से कुछ पहले चिनार मोड़ पर चालक के नियंत्रण से बाहर होकर खाई में जा गिरी। कार के गिरने की आवाज सुन कर मैं चिल्लाते हुए कुछ लोगों के साथ उस तरफ भागा। जहां कार खाई में गिरी थी। इस बीच गांव के लोग बड़ी संख्या में आ गए और चार युवकों को वहां से लोरन पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें मंडी उपजिला अस्पताल लाया और अब यहां से दो घायलों को पुंछ भेज दिया गया है। ऊपर वाले का शुक्र यह रहा कि जैसे ही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तो यह चारों युवक कार के साथ खाई में न गिरकर बीच में पेड़ों में फंस गए, जिससे इनकी जान बच गई हैं।
घायलों की पहचान मोहम्मद शारिक (22) पुत्र बशीर अहमद, गुलाम अब्बास (23) पुत्र आलम दीन, मोहम्मद शकूर (22) पुत्र नूर मोहम्मद और सज्जाद अहमद (26) पुत्र इरशाद हुसैन सभी निवासी लोरन के रूप में हुई है।
पुंछ। मंडी तहसील के लोरन क्षेत्र में बुधवार देर रात को एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीणों ने लोरन के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उपजिला अस्पताल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना के बारे में चश्मदीद अलताफ अहमद ने बताया कि रात्रि करीब आठ बजे मंडी से लोरन की तरफ जा रही आल्टो के-10 कार लोरन गांव से कुछ पहले चिनार मोड़ पर चालक के नियंत्रण से बाहर होकर खाई में जा गिरी। कार के गिरने की आवाज सुन कर मैं चिल्लाते हुए कुछ लोगों के साथ उस तरफ भागा। जहां कार खाई में गिरी थी। इस बीच गांव के लोग बड़ी संख्या में आ गए और चार युवकों को वहां से लोरन पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें मंडी उपजिला अस्पताल लाया और अब यहां से दो घायलों को पुंछ भेज दिया गया है। ऊपर वाले का शुक्र यह रहा कि जैसे ही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तो यह चारों युवक कार के साथ खाई में न गिरकर बीच में पेड़ों में फंस गए, जिससे इनकी जान बच गई हैं।
घायलों की पहचान मोहम्मद शारिक (22) पुत्र बशीर अहमद, गुलाम अब्बास (23) पुत्र आलम दीन, मोहम्मद शकूर (22) पुत्र नूर मोहम्मद और सज्जाद अहमद (26) पुत्र इरशाद हुसैन सभी निवासी लोरन के रूप में हुई है।