कठुआ। भगवान परशुराम की जयंती सादे समारोह से मनाई जाएगी। इसकी जानकारी ब्राह्मण सभा के प्रधान रजनी कांत शर्मा ने दी है। रविवार को शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती पर हर साल जिला मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। इस बार भी कोरोना महामारी को देखते हुए इसे सीमित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महामारी को देखते हुए सभा के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सभी सदस्यों ने सरकार के निर्देशों को देखते हुए आयोजन को सीमित रखने पर सहमति जताई है। पहले हर साल भव्य शोभायात्रा और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें जिला भर से आने वाले हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते थे। इस विषम परिस्थिति में ऐसा करना संभव नहीं हो पा रहा है। लिहाजा 14 मई को होने वाले कार्यक्रम के तहत हवन और भगवान परशुराम के नाम का जाप किया जाएगा। जिसमें सिर्फ सभा के पदाधिकारी लेंगे। उन्होंने उन्होंने जिला के सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने गांव, कस्बा और मोहल्लों में ही भगवान की जयंती पर होने वाला समारोह करें और इस दौरान सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन अवश्य करें। ताकि आने वाला समय कोरोना मुक्त हो सके।
इस मौके पर विद्यासागर शर्मा, सुरेंद्र मेहता, रॉबिन शर्मा सहित सभा के कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।