कठुआ। पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण को लेकर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित बैठक का सरपंचों ने बहिष्कार कर दिया है। महिला डिग्री कॉलेज कठुुआ में यह कार्यक्रम रखा गया था। पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि पहले भी इस तरह की बैठकें रखी गईं लेकिन अधिकारी ही नहीं पहुंचे। लिहाज बेनतीजा समय की बर्बादी कर पंचायत प्रतिनिधियों को भी अकारण बुलाया जाता है।
हटली सरपंच भूपिंद्र ने कहा कि शनिवार को बैठक रखी गई थी। बताया गया कि अधिकारी आ रहे हैं। ऐसे में सभी पंच सरपंच आएं। शनिवार को जब पंचायत प्रतिनिधि पहुंचे तो फिर पता चला कि बैठक सिर्फ खानापूर्ती के तौर पर ही की जा रही है। बताया कि पहले भी तीन चार बार बैठक बुलाई गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। कर्मचारियों ने सुझाव दिया है कि पौधरोपण करें लेकिन विभाग ने खुद एक भी पौधा नहीं लगाया है। आरोप लगाया कि विकास में पंच सरपंच को पूछा नहीं जाता। बताया कि बीडीसी की बैठक पिछले कुछ वर्षों में मुश्किल से दो बार हुई है। दो साल में बीडीओ ने दो बार बैठक की। डीसी को भी लिखा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कहा कि केपेक्स के अधूरे काम हुए हैं और बीडीओ ने अधूरे कार्यों की ही पेमेंट जारी कर दी है, जिसकी जांच की जानी चाहिए। धनोड़ की महिला पंच ने कहा कि हर बार इसी तरह से बुलाया जाता है समय बर्बाद किया जाता है और अधिकारी पहुंचना जरूरी नहीं समझते।