अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी की गुजरात यात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों की देखरेख के लिए बनाी गई समिति ने शनिवार को यहां सर्किट हाऊस में अपनी पहली बैठक की। इस स्वागत समिति में 10 सदस्य हैं जिनमें अहमदाबाद के महापौर बिजल पटेल बतौर अध्यक्ष, अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद हसमुख पटेल, किरीट सोलंकी, वास्तुकार एवं पद्मभूषण सम्मानित बी वी दोषी, गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपति हिमांशु पांड्या, गुजरात वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के दुर्गेश बुच शामिल हैं।
महापौर ने कहा कि हमारी परंपरा रही है कि हम अतिथियों का बहुत उत्साह से स्वागत करते हैं और हम उस (परंपरा) के प्रति कटिबद्ध हैं। सांसद सोलंकी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रमुख अहमदाबाद आ रहे हैं। उनका स्वागत करना न केवल अहमदाबाद के लिए बल्कि देश दुनिया के लिए भी एक ऐतिहासिक घटना है। मुझे इस समिति का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होता है। इस समिति में 10 सदस्य हैं।
सोलंकी ने बताया कि समिति के सदस्य मोटेरा के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम जाएंगे जहां ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम होगा। इस समिति के गठन की तब पहली बार घोषणा की गई जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति की घोषणा की और कांग्रेस ने इस एलान पर सवाल उठाया।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिन की भारत यात्रा पर 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में 22 किमी लंबे रोड शो में शामिल होंगे और नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद ट्रंप और मेलानिया आगरा में ताज का दीदार करेंगे और फिर वहां से दिल्ली जाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: मुझे तो लगता है कि वो चुनाव प्रचार के हिसाब से आ रहे हैं। वहां बहुत से हिंदुस्तानी रहते हैं उनका वोट हासिल करने के लिए। चुनाव सामने हैं उस बीच आने का यही मतलब होता है। pic.twitter.com/tHsB8JaHCX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2020
Chief Minister of Maharashtra Uddhav Thackeray in Mumbai: US President Donald Trump is coming to India in a few days, but how is that going to make us a superpower? Along with capital investment, we need human resource as well. pic.twitter.com/UmfBWz0xxd
— ANI (@ANI) February 22, 2020
Gujarat CM Vijay Rupani:It is due to his friendship with PM Narendra Modi that US President Donald Trump agreed to hold roadshow with his wife in Ahmedabad on Feb 24. A huge number of people will turn up to welcome two leaders.Trump wouldn't have seen such a grand roadshow before pic.twitter.com/UyFqVTK9tB
— ANI (@ANI) February 22, 2020
Adhir Ranjan Chowdhury, Leader of Congress in Lok Sabha, has been invited to Rashtrapati Bhavan on 25th February for the banquet being organised in honour of US President Donald Trump. pic.twitter.com/tmHIoeaD7Q
— ANI (@ANI) February 22, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी की गुजरात यात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों की देखरेख के लिए बनाी गई समिति ने शनिवार को यहां सर्किट हाऊस में अपनी पहली बैठक की। इस स्वागत समिति में 10 सदस्य हैं जिनमें अहमदाबाद के महापौर बिजल पटेल बतौर अध्यक्ष, अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद हसमुख पटेल, किरीट सोलंकी, वास्तुकार एवं पद्मभूषण सम्मानित बी वी दोषी, गुजरात विश्वविद्यालय के कुलपति हिमांशु पांड्या, गुजरात वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के दुर्गेश बुच शामिल हैं।
महापौर ने कहा कि हमारी परंपरा रही है कि हम अतिथियों का बहुत उत्साह से स्वागत करते हैं और हम उस (परंपरा) के प्रति कटिबद्ध हैं। सांसद सोलंकी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रमुख अहमदाबाद आ रहे हैं। उनका स्वागत करना न केवल अहमदाबाद के लिए बल्कि देश दुनिया के लिए भी एक ऐतिहासिक घटना है। मुझे इस समिति का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होता है। इस समिति में 10 सदस्य हैं।
सोलंकी ने बताया कि समिति के सदस्य मोटेरा के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम जाएंगे जहां ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम होगा। इस समिति के गठन की तब पहली बार घोषणा की गई जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने डोनाल्ड ट्रंप अभिनंदन समिति की घोषणा की और कांग्रेस ने इस एलान पर सवाल उठाया।
#WATCH Gujarat: Sky patrolling being conducted over Motera Stadium in Ahmedabad, ahead of US President Donald Trump's visit to the city on 24th February. The 'Namaste Trump' event will be held at Motera Stadium on 24th February. pic.twitter.com/TtUqzat3Z7
— ANI (@ANI) February 22, 2020
Jaipur: The 'Trump Collection', gold&silver plated tableware specially designed for personal use of US President Donald Trump and Melania Trump during their Delhi visit. Manufacturer Arun Pabuwal says,"Its a special design.We served ex-President Barack Obama also when he visited" pic.twitter.com/wR7ZcINj3A
— ANI (@ANI) February 22, 2020
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...