पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बालीचौकी (मंडी)। ग्राम पंचायत खणी में एक घर के आंगन से गिरकर युवक की मौत हो गई है। युवक अपनी बहन के घर मेहमान के रूप में आया था। लेकिन, जब रात को वह शौच आदि के लिए निकला तो पैर फिसलने के बाद वह गिर गया। सिर पर पत्थर की गहरी चोट आई। जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देवधार के गांव जनूलड़ के निवासी हुक्म चंद पुत्र डोले राम अपनी बहन तारामणी के घर खणी के भल्याहरी गांव में मेहमान के तौर पर गया था। लेकिन, रात को शौच करने के लिए बाहर निकला तो पैर फिसलने से घर से नीचे खाई में गिर गया और पत्थर में सिर लगने के कारण मौके पर मौत हो गई। दूसरी तरफ पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर छानबीन में जुट गई। बालीचौकी चौकी प्रभारी बलबीर शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पैर फिसलने से युवक की मौत हो गई है। अनिल कुमार तहसीलदार बालीचौकी ने दस हजार की राहत राशि प्रदान की है।
बालीचौकी (मंडी)। ग्राम पंचायत खणी में एक घर के आंगन से गिरकर युवक की मौत हो गई है। युवक अपनी बहन के घर मेहमान के रूप में आया था। लेकिन, जब रात को वह शौच आदि के लिए निकला तो पैर फिसलने के बाद वह गिर गया। सिर पर पत्थर की गहरी चोट आई। जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देवधार के गांव जनूलड़ के निवासी हुक्म चंद पुत्र डोले राम अपनी बहन तारामणी के घर खणी के भल्याहरी गांव में मेहमान के तौर पर गया था। लेकिन, रात को शौच करने के लिए बाहर निकला तो पैर फिसलने से घर से नीचे खाई में गिर गया और पत्थर में सिर लगने के कारण मौके पर मौत हो गई। दूसरी तरफ पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर छानबीन में जुट गई। बालीचौकी चौकी प्रभारी बलबीर शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पैर फिसलने से युवक की मौत हो गई है। अनिल कुमार तहसीलदार बालीचौकी ने दस हजार की राहत राशि प्रदान की है।