फरेंद्र ठाकुर
कुल्लू। कोरोना संक्रमितों की देखभाल के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में पांच डॉक्टर और 30 स्टाफ नर्सें सेवाएं देंगी। 20 वार्ड पुरुष भी सेवाएं देंगे। कुल्लू जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटियां लगाई हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ती है तो स्वास्थ्य विभाग जिले के अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों को बुलाकर उनकी ड्यूटी कोविड केयर सेंटर कुल्लू में लगाएगा। फिलहाल, पांच डॉक्टर, 30 स्टाफ नर्स और 20 वार्ड पुरुष सेवाएं देंगे। ये क्रमवार सेवाएं देंगे।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई की तैयारी पूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग बढ़ाई है। अगर कोरोना मामले केस बढ़ते हैं तो स्वास्थ्य विभाग उद्घाटन की औपचारिकता निभाए बिना ही कुल्लू अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कर देगा। इसकी तैयार पूरी कर ली गई है। इस प्लांट की रोजाना जांच की जाती है। संवाद
दो ऑक्सीजन प्लांट और 200 बिस्तर की सुविधा
वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग कुल्लू के पास दो ऑक्सीजन प्लांट हैं। इनमें एक की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट और दूसरे की 500 लीटर प्रति मिनट उत्पादन की क्षमता है। दोनों प्लांट कुल्लू अस्पताल परिसर में स्थापित किए गए हैं। इस 500 लीटर प्रति मिनट उत्पादन की क्षमता वाले प्लांट से विभाग ऑक्सीजन की आपूर्ति ले रहा है। डेडिकेटिड केयर सेंटर में संक्रमितों के उपचार के लिए 200 बिस्तर की सुविधा की गई है।
ज्यादा मामले बढ़ने पर पूर्व में बनाए कोविड सेंटर फिर होंगे शुरू
जिले में कोरोना संक्रमण या नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले ज्यादा बढ़ते हैं तो पूर्व में बनाए गए कोविड सेंटर अस्पतालों को जिला प्रशासन फिर शुरू करेगा। इनमें संक्रमित मरीजों को क्वारंटीन किया जाएगा। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के एमएस डॉ. नरेश चंद ने बताया कि डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में पांच डॉक्टर और 30 स्टाफ नर्स और 20 वार्ड पुरुष क्रमवार सेवाएं देंगे।