जगाधरी। अनाधिकृत निर्माण पर डीटीपी की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई गांव सढूरा और रजपुरा में हुई। इसके लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। विभाग ने दोनों गांव में पीला पंचा चला डेढ़ एकड़ भूमि निर्माण मुक्त कर दी। यहां पर चार निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। यहां पर प्लाट पर डीपीसी और कच्ची सड़क बनाई गई थी। जो नष्ट कर दी गई है। कार्रवाई का नेतृत्व डीटीपी अमित माधोलिया ने किया। इस दौरान लोग विरोध न करे इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया। लोगों ने विरोध करना चाहा, लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली।
विभाग प्रभारी अमित माधोलिया ने बताया कि गांव सढूरा और रजपुरा में विध्वंस कार्रवाई की गई। जिसमें साढ़ौरा के नायब तहसीलदार भारत भूषण को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। अमित ने बताया कि यहां पर 1.5 एकड़ भूमि पर अनाधिकृत तरीके से निर्माण किया गया था। जिससे विभाग की ओर से अभियान चला ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान यहां पर डीपीसी, मिट्टी की कच्ची सड़क सहित चार निर्माण तोड़ दिए गए। इसके लिए थाना साढ़ौरा की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया था। लोगों ने विभाग से कार्रवाई न करने की प्रार्थना की, लेकिन किसी की न चली। भारी पुलिस बल ने लोगों को कार्रवाई स्थल से दूर रखा। अमित ने कहा कि लोगों से अपील है कि वे अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई इस तरह बर्बाद न करें। भूमि की खरीद फरोख्त से पहले एक बार कार्यालय से उसकी स्थिति अवश्य जांच लें। इस दौरान एटीपी दिनेश सिंह, जेई रविंद्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जगाधरी। अनाधिकृत निर्माण पर डीटीपी की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई गांव सढूरा और रजपुरा में हुई। इसके लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। विभाग ने दोनों गांव में पीला पंचा चला डेढ़ एकड़ भूमि निर्माण मुक्त कर दी। यहां पर चार निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। यहां पर प्लाट पर डीपीसी और कच्ची सड़क बनाई गई थी। जो नष्ट कर दी गई है। कार्रवाई का नेतृत्व डीटीपी अमित माधोलिया ने किया। इस दौरान लोग विरोध न करे इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया। लोगों ने विरोध करना चाहा, लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली।
विभाग प्रभारी अमित माधोलिया ने बताया कि गांव सढूरा और रजपुरा में विध्वंस कार्रवाई की गई। जिसमें साढ़ौरा के नायब तहसीलदार भारत भूषण को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। अमित ने बताया कि यहां पर 1.5 एकड़ भूमि पर अनाधिकृत तरीके से निर्माण किया गया था। जिससे विभाग की ओर से अभियान चला ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान यहां पर डीपीसी, मिट्टी की कच्ची सड़क सहित चार निर्माण तोड़ दिए गए। इसके लिए थाना साढ़ौरा की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया था। लोगों ने विभाग से कार्रवाई न करने की प्रार्थना की, लेकिन किसी की न चली। भारी पुलिस बल ने लोगों को कार्रवाई स्थल से दूर रखा। अमित ने कहा कि लोगों से अपील है कि वे अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई इस तरह बर्बाद न करें। भूमि की खरीद फरोख्त से पहले एक बार कार्यालय से उसकी स्थिति अवश्य जांच लें। इस दौरान एटीपी दिनेश सिंह, जेई रविंद्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।