विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Explanation sought from schools giving less than 50 percent results

Sonipat News: 50 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Mon, 22 May 2023 12:38 AM IST
Explanation sought from schools giving less than 50 percent results
फोटो 06- नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत।
सोनीपत। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम कम रहने पर शिक्षा विभाग चिंतन मनन में जुट गया है। इस कड़ी में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर उन राजकीय स्कूलों से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं, जिनका परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार स्कूलों को गूगल फार्म में खंड कार्यालयों को रिपोर्ट देनी होगी कि उनके स्कूल के कक्षा 10वीं व 12वीं के कितने विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। उनमें से कितने विद्यार्थी पास हुए, कितनों को कंपार्टमेंट और और कितने विद्यार्थी फेल हुए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से 50 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों को चिह्नित किया जाएगा। हालांकि कोरोना संक्रमण के बाद से सरकारी स्कूल के परिणाम में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन निजी स्कूलों से पीछे हैं। जिसका आकलन किया जाना है।

परिणाम सुधारने के लिए स्कूल मुखियाओं को दिया था प्रशिक्षण
शिक्षा विभाग ने गत वर्ष खराब परिणाम वाले स्कूलों की सूची तैयार की गई थी। सूची में शामिल स्कूलों के प्राचार्यों को करनाल में प्रदेशस्तरीय बैठक में परिणाम सुधारने के निर्देश दिए गए थे। वहीं राजकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम सुधारने को लेकर जनवरी में स्कूल मुखियाओं को प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें 10वीं कक्षा में 33 फीसदी व 12वीं कक्षा में 50 फीसदी से कम परिणाम देने वाले स्कूल मुखियाओं से उनके स्कूल के पिछले सालों के परिणामों के बारे भी जानकारी ली गई थी। निदेशालय ने परिणाम के प्रति स्कूल मुखियाओं की जबावदेही भी तय कर दी थी।
ऐसे की जाएगी परिणाम की समीक्षा
जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जिले के सभी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों से उनके परिणाम की रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए हैं। सभी स्कूलों की रिपोर्ट आने के बाद जिला कार्यालय की ओर से इसकी समीक्षा की जाएगी। जिसमें विद्यार्थियों की संख्या, कमजोर विद्यार्थियों के प्रदर्शन के अनुसार भी आकलन किया जाएगा।
परीक्षा परिणाम की गत वर्ष से तुलना
साल 2022 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 85.06 फीसदी रहा था। जबकि इस बार 65.61 फीसदी रहा जो गत वर्ष से 19.45 फीसदी कम है। इस बार निजी स्कूलों का परीक्षा परिणाम जहां 72.70 फीसदी रहा, वहीं राजकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम 59.47 फीसदी रहा, जो निजी स्कूलों से 13.23 फीसदी कम है। वहीं 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गत वर्ष जहां 87.40 फीसदी था, इस वर्ष 79.08 फीसदी रहा। यह पिछले साल के मुकाबले 8.32 फीसदी कम है। परिणाम में आई गिरावट अधिकारियों के लिए चिंता का विषय है।
यह दिए निर्देश
बैठक आयोजित कर जिले के सभी विद्यालयों से परीक्षा परिणामों की विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई जाए।
ऐसे विद्यालयों के मुखिया जिनका परिणाम 50 फीसदी से कम है, उनसे अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए विस्तृत रिपोर्ट ली जाए।
किसी विद्यालय का परीक्षा परिणाम एक या दो विषयों के फलस्वरूप कम हुआ है तो ऐसे विषय अध्यापकों से भी विद्यालय मुखिया के माध्यम से कारण जानने के लिए रिपोर्ट मंगवाई जाए।
विज्ञापन
--
12वीं कक्षा का परिणाम
कुल परीक्षार्थी-16743
उत्तीर्ण हुए-13240
अनुत्तीर्ण-3503
पास फीसदी-79.08
--

10वीं कक्षा का परिणाम
शामिल हुए 16187
उत्तीर्ण 10620

कंपार्टमेंट 2389
फेल 3178
पास प्रतिशत 65.61
वर्जन
विद्यालयों की रिपोर्ट आने के बाद समीक्षा की जाएगी कि कौन से स्कूल का परिणाम खराब रहा है। खराब परिणाम वाले स्कूलों के परिणाम की समीक्षा की जाएगी। साथ ही स्कूल मुखिया को भी खराब परिणाम आने पर स्पष्टीकरण देना होगा। इस बारे में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत करा दिया है। -नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें