विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Two arrested for selling cheap liquor in expensive brand bottle

Sonipat: महंगे ब्रांड की बोतल में सस्ती शराब बेचने जा रहे दो गिरफ्तार, फर्जी लेबल और होलोग्राम लगाते थे आरोपी

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 26 Mar 2023 09:01 PM IST
सार

आरोपी फॉर सेल टू डिफेंस पर्सन ओनली का फर्जी लेबल और होलोग्राम लगाते थे। आरोपी के फ्लैट से करीब 450 फर्जी लेबल और 1400 होलोग्राम बरामद किए गए हैं।

Two arrested for selling cheap liquor in expensive brand bottle
आरोपी सीआईए टीम के साथ। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के सोनीपत में गांव कुमासपुर स्थित ओमैक्स सिटी के बीपीएल फ्लैट के पास से सीआईए-1 की टीम ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से महंगे ब्रांड की बोतल में भरी सस्ती अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद की है। आरोपियों ने बोतलों पर नकली लेबल और होलोग्राम लगा रखे थे। पुलिस ने उनके ओमैक्स सिटी फ्लैट से फर्जी लेबल और होलोग्राम भी बरामद किए हैं।



आरोपियों की पहचान मूलरूप से चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा फिलहाल ओमैक्स सिटी ई ब्लॉक निवासी टीनू कुमार उर्फ टिंकू और मूलरूप से नेपाल के जिला बांके के गांव फतेपुर फिलहाल शाहपुर निवासी प्रचंड कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।


सीआईए के एसआई अशोक कुमार ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह शनिवार रात को अपने साथी एएसआई अनिल पवार, एचसी अनिल, विकास, विनोद, सचिन व सुधीर के साथ गांव रायपुर के अड्डे पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि टीनू कुमार और प्रचंड प्रसाद अपने साथियों के साथ मिलकर महंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतलों में सस्ते ब्रांड की शराब भरकर बेचते हैं।

वह कार में शराब लादकर शाहपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने ओमैक्स सिटी बीपीएल फ्लैट के पास नाका लगा दिया। साथ ही आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अशोक मलिक को भी मौके पर बुला लिया। इसी बीच एक कार आती हुई दिखाई दी।

पुलिस का नाका देखकर कार सवार पीछे ही रुक गए और भागने का प्रयास किया, मगर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 23 पेटी शराब मिली। सभी बोतल पर फॉर सेल टू डिफेंस पर्सन ओनली का लेबल लगा था।

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपियों ने बताया कि वह महंगे ब्रांड की बोतल में सस्ती शराब भरकर दिल्ली, हरियाणा व अन्य स्थानों पर महंगे दाम पर बेचते थे।
विज्ञापन

फ्लैट में शराब भरने का करते थे काम
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सस्ती शराब खरीदकर लाते थे और अपने ओमैक्स सिटी स्थित फ्लैट में उसे महंगे ब्रांड की बोतलों में भरते थे। पुलिस ने उनके ओमैक्स सिटी स्थित ई-ब्लॉक के फ्लैट से विभिन्न ब्रांड की शराब के नकली लेबल और 1400 होलोग्राम, पेटी, खाली बोतल, सीएसडी मुहर लगे स्टिकर, ढक्कन, शराब की बोतलों को पैक करने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

चंडीगढ़, समालखा से शराब और करनाल से लाते थे बोतल
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सस्ती अंग्रेजी शराब को चंडीगढ़ और पानीपत के समालखा से और महंगे ब्रांड की शराब की खाली बोतल करनाल से लाते थे। पुलिस उनके साथ काम करने वाले अन्य की गिरफ्तार का प्रयास करेगी।

महंगे ब्रांड की बोतल में सस्ती शराब बेचने की जानकारी मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 23 पेटी अंग्रेजी शराब मिली है। आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। -रवींद्र कुमार, प्रभारी, सीआईए-1 सोनीपत

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें