कोरोना संक्रमण एक तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है तो दूसरी ओर सैंपलों की जांच करने की क्षमता कम होती जा रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण पर कैसे काबू पाया जाएगा...एक सवाल है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के भेजे गए 1646 सैंपलों में से महज 16 संक्रमित मिले हैं और 1443 की जांच रिपोर्ट को वेटिंग में रखा गया है। एक दिन में महज 203 सैंपलों की रिपोर्ट मिलना जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहा है।
पीजीआईएमएस में प्रतिदिन 2000 से अधिक सैंपल जांच करने की क्षमता है। इसके अलावा जिले के मरीजों के सैंपल अग्रोहा, खानपुर व मेडिकल कॉलेज भी भेजे जा रहे हैं। इसके बावजूद एक दिन में महज 203 की जांच रिपोर्ट आना चिंता का विषय है। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की दैनिक रिपोर्ट में जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 415 दिखाई गई है। इसमें 16 अस्पताल में उपचाराधीन हैं और 399 घरों पर एकांतवास में हैं। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग ने 2081 सैंपल जांच के लिए भरे हैं। अभी तक जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 12973 हो चुकी है और 12394 इसमें से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना के 164 मरीज उपचार के दौरान दम तोड़ चुके हैं। जिले में 4.10 प्रतिशत के हिसाब से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, जबकि रिकवरी रेट 95.53 प्रतिशत है।
तीन शिक्षक, एक छात्र व इंजीनियर मिले संक्रमित
जिले में पाड़ा मोहल्ला का बिजनेसमैन, सेक्टर 14 की शिक्षिका, सूर्या नगर का शिक्षक, राजीव कॉलोनी का इंजीनियर, विकास नगर का बुजुर्ग, सुभाष नगर का छात्र, प्रीत विहार की गृहिणी, सेक्टर दो का युवक, बसंत विहार की गृहिणी, सेक्टर एक में बैंक कर्मी, तिलकनगर में महिला कर्मचारी, जगदीश कॉलोनी में बुजुर्ग, मॉडल टाउन में शिक्षक, सेक्टर चार में बिजनेसमैन व बुजुर्ग व सनसिटी में व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।
75065 का हो चुका टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग जिले में 75065 लोगों का टीकाकरण कर चुका है। वीरवार को विभाग ने 1777 को कोविशील्ड की पहली व 47 को दूसरी डोज लगाई है। स्वास्थ्य विभाग अब तक सवा तीन लाख लोगों को अपनी निगरानी में ले चुका है।
कोवैक्सीन की तीन हजार डोज पहुंची रोहतक
कोरोना से बचाव की वैक्सीन कोवैक्सीन वीरवार देर रात रोहतक पहुंची। शुक्रवार से इसे लोगों को लगाया जाएगा। इससे पहले बुधवार को कोविशील्ड की 20 हजार डोज आई थी। जिले में कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों वैक्सीन लगाई जा रही हैं। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि कोविशील्ड की हमारे पास कमी नहीं है। कोवैक्सीन की तीन हजार डोज और आ गई हैं। पहली डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज आगे भी लग सकती है। इसमें कोई समस्या नहीं है।
पीजीआईएमएस में 21 नए संक्रमित
पीजीआईएमएस में वीरवार को 21 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें पांच डॉक्टर भी हैं, जोकि रेडियोलॉजी, यूरोलॉजी, पिडियाट्रिक्स, ऑर्थो विभाग से हैं। इसके अलावा छह स्टाफ नर्स, सात विद्यार्थी, एक एलटी व दो बीयरर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।
जांच सैंपल की संख्या हर जगह बढ़ गई है, इसके चलते वेटिंग में रिपोर्ट चल रही है। पीजीआईएमएस के पास रोहतक के अलावा चार अन्य जिलों के सैंपल भी जांच के लिए आ रहे हैं। इसलिए क्रमवार सभी की जांच हो रही है।
- डॉ. अनिल बिरला, सिविल सर्जन
कोरोना संक्रमण एक तरफ लगातार बढ़ता जा रहा है तो दूसरी ओर सैंपलों की जांच करने की क्षमता कम होती जा रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण पर कैसे काबू पाया जाएगा...एक सवाल है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के भेजे गए 1646 सैंपलों में से महज 16 संक्रमित मिले हैं और 1443 की जांच रिपोर्ट को वेटिंग में रखा गया है। एक दिन में महज 203 सैंपलों की रिपोर्ट मिलना जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहा है।
पीजीआईएमएस में प्रतिदिन 2000 से अधिक सैंपल जांच करने की क्षमता है। इसके अलावा जिले के मरीजों के सैंपल अग्रोहा, खानपुर व मेडिकल कॉलेज भी भेजे जा रहे हैं। इसके बावजूद एक दिन में महज 203 की जांच रिपोर्ट आना चिंता का विषय है। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की दैनिक रिपोर्ट में जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 415 दिखाई गई है। इसमें 16 अस्पताल में उपचाराधीन हैं और 399 घरों पर एकांतवास में हैं। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग ने 2081 सैंपल जांच के लिए भरे हैं। अभी तक जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 12973 हो चुकी है और 12394 इसमें से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना के 164 मरीज उपचार के दौरान दम तोड़ चुके हैं। जिले में 4.10 प्रतिशत के हिसाब से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, जबकि रिकवरी रेट 95.53 प्रतिशत है।
तीन शिक्षक, एक छात्र व इंजीनियर मिले संक्रमित
जिले में पाड़ा मोहल्ला का बिजनेसमैन, सेक्टर 14 की शिक्षिका, सूर्या नगर का शिक्षक, राजीव कॉलोनी का इंजीनियर, विकास नगर का बुजुर्ग, सुभाष नगर का छात्र, प्रीत विहार की गृहिणी, सेक्टर दो का युवक, बसंत विहार की गृहिणी, सेक्टर एक में बैंक कर्मी, तिलकनगर में महिला कर्मचारी, जगदीश कॉलोनी में बुजुर्ग, मॉडल टाउन में शिक्षक, सेक्टर चार में बिजनेसमैन व बुजुर्ग व सनसिटी में व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।
75065 का हो चुका टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग जिले में 75065 लोगों का टीकाकरण कर चुका है। वीरवार को विभाग ने 1777 को कोविशील्ड की पहली व 47 को दूसरी डोज लगाई है। स्वास्थ्य विभाग अब तक सवा तीन लाख लोगों को अपनी निगरानी में ले चुका है।
कोवैक्सीन की तीन हजार डोज पहुंची रोहतक
कोरोना से बचाव की वैक्सीन कोवैक्सीन वीरवार देर रात रोहतक पहुंची। शुक्रवार से इसे लोगों को लगाया जाएगा। इससे पहले बुधवार को कोविशील्ड की 20 हजार डोज आई थी। जिले में कोवैक्सीन व कोविशील्ड दोनों वैक्सीन लगाई जा रही हैं। सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला ने बताया कि कोविशील्ड की हमारे पास कमी नहीं है। कोवैक्सीन की तीन हजार डोज और आ गई हैं। पहली डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज आगे भी लग सकती है। इसमें कोई समस्या नहीं है।
पीजीआईएमएस में 21 नए संक्रमित
पीजीआईएमएस में वीरवार को 21 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें पांच डॉक्टर भी हैं, जोकि रेडियोलॉजी, यूरोलॉजी, पिडियाट्रिक्स, ऑर्थो विभाग से हैं। इसके अलावा छह स्टाफ नर्स, सात विद्यार्थी, एक एलटी व दो बीयरर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।
जांच सैंपल की संख्या हर जगह बढ़ गई है, इसके चलते वेटिंग में रिपोर्ट चल रही है। पीजीआईएमएस के पास रोहतक के अलावा चार अन्य जिलों के सैंपल भी जांच के लिए आ रहे हैं। इसलिए क्रमवार सभी की जांच हो रही है।
- डॉ. अनिल बिरला, सिविल सर्जन