रेवाड़ी। पंजाबी धर्मशाला में रविवार को हमारा परिवार संस्था की ओर से ध्यान, साधना-सत्संग का कार्यक्रम ''हां मैंने भगवान का साक्षात्कार किया है'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव, प्रमुख शिक्षाविद् राजेंद्र सिंह यादव चांदावास वाले, संस्था के संयोजक दिनेश कपूर आदि मौजूद रहे।
इस दौरान वीपी यादव ने कहा कि प्रभु को जब सच्चे हृदय से पुकारे तो तुरंत दौड़े चले आते हैं।
संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, ईडन गार्डन सोसायटी के प्रधान धर्मवीर यादव, नव प्रेरणा के प्रधान हरीश मलिक व संस्था के सह संयोजक प्रवीण ठाकुर ने कहा कि मीराबाई श्रीकृष्ण की भक्ति में सुध-बुध खो बैठी थीं। जब उनको मारने के लिए पिटारी में काला नाग भेजा गया तो मीरा ने कान्हाजी को याद करते हुए उसे गले से लगा लिया। सभी ने देखा साक्षात भगवान कृष्ण उनके साथ खड़े मुस्कुरा रहे हैं। इस मौके पर संस्था के सह संयोजक प्रवीण ठाकुर ने सभी को एरोबिक का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में एमसीए गोल्ड मेडलिस्ट शगुन मखीजा, शिक्षाविद डॉ. बलबीर अग्रवाल व दयानंद आर्य रेवाड़ी इकाई प्रमुख को विशेष रूप से सम्मानित किया। अतिथियों को भगवान के चित्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख शिक्षाविद् सुनीता आर्य, महिला उपप्रधान निशा सीकरी, समाजसेवी आशा तनेजा व श्रुति शर्मा, समाजसेवी डॉ. बलबीर अग्रवाल, प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, समाजसेवी राजेंद्र गेरा, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, कपिल कपूर व साथियों ने सहयोग किया।