विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Oil stolen by breaking into oil pipeline passing through Rewari

Rewari: इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चोरी, ड्रिल कर लगाए वाल्व, फिर कट्टों से ढके

संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sun, 26 Mar 2023 12:34 PM IST
सार

शिकायत में आइओसीएल के सहायक प्रबंधक सचेत यादव ने कहा है कि कंपनी द्वारा जून 2022 में चाकसू-पानीपत तेल पाइपलाइन का सर्वे कराया गया था। सर्वे की रिपोर्ट उन्हें सात मार्च को ई-मेल के जरिए मिली। रिपोर्ट में गांव बेरवाल के निकट पाइपलाइन में संदिग्ध वस्तु लगी होने का उल्लेख किया गया था। 

Oil stolen by breaking into oil pipeline passing through Rewari
क्राइम

विस्तार
Follow Us

रेवाड़ी से गुजर रही तेल पाइपलाइन में सेंध लगाकर बदमाशों ने तेल चोरी कर लिया। सर्वे के दौरान गांव बेरवाल के निकट पाइपलाइन में वाल्व लगे हुए मिले थे। पाइप लाइन में लगाए गए वाल्व को मिट्टी के कट्टों से ढका हुआ था। सूचना के बाद तेल कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वाल्व को पाइपलाइन से हटाया गया। कंपनी की ओर से रामपुरा थाना में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया है।



इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की क्रूड आयल की पाइपलाइन रेवाड़ी से गुजर रही है। गांव बेरवाल के निकट चोरों ने पाइपलाइन में सेंध लगा कर तेल चोरी कर लिया। शिकायत में आइओसीएल के सहायक प्रबंधक सचेत यादव ने कहा है कि कंपनी द्वारा जून 2022 में चाकसू-पानीपत तेल पाइपलाइन का सर्वे कराया गया था। सर्वे की रिपोर्ट उन्हें सात मार्च को ई-मेल के जरिए मिली। रिपोर्ट में गांव बेरवाल के निकट पाइपलाइन में संदिग्ध वस्तु लगी होने का उल्लेख किया गया था। 


सर्वे रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को आइओसी के अधिकारियों द्वारा बेरवाल गांव के निकट पाइपलाइन का निरीक्षण किया गया। सर्वे के दौरान पाइपलाइन के ऊपर खोदाई की गई। खोदाई वाली जगहों पर कट़्टों में मिट्टी भर कर दबाए गए थे। मिट्टी से भरे कट्टों को हटाया गया तो पाइपलाइन में ड्रिल कर वाल्व लगाया हुआ मिला। सूचना के बाद कंपनी के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। कंपनी की ओर से पाइपलाइन पर लगे वाल्व को हटाया गया। 

सहायक मैनेजर के अनुसार चोरों द्वारा पाइपलाइन में वाल्व फिट कर तेल चोरी का प्रयास किया गया था। पाइपलाइन से कितना तेल चोरी हुआ है, इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कंपनी के सहायक मैनेजर सचेत यादव की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने लोक संपत्ति अधिनियम, आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, पाइपलाइन अधिनियम व चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

चोरों द्वारा कुछ दिन पहले गांव बैरियावास के निकट भी तेज चोरी के लिए पाइपलाइन में वाल्व लग दिया था। चोरी के दौरान खेत में भी तेल बिखर गया था। कसौला थाना पुलिस ने इस मामले में चोरी का मामला दर्ज किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें