पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पंचकूला। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा हुक्के पर लगाए प्रतिबंध के बावजूद पंचकूला में सरेआम हुक्का परोसा जा रहा है। हुक्का बार मालिकों को न पुलिस की फिक्र है न ही प्रशासन की। हालात यह हैं कि सोशल मीडिया और कॉल कर सीटों की बुकिंग की जा रही है। फोन करके ही बार और रेस्टोरेंट में हुक्के के साथ सीट बुक की जा रही है। हुक्का बार संचालकों से बातचीत में पता चला कि ढाई सौ से ढाई हजार तक वसूला जा रहा है।
पंचकूला में अमर उजाला द्वारा तीन रेस्टोरेंट और कैफे में काल करके सीट बुक करवाने की बात की गई तो यह बातें सामने आईं। पंचकूला में करीब 43 रेस्टोरेंट और कैफे, बार में हुक्का परोसा जा रहा है। पंचकूला के इन वेंचर्स में सुबह से ही बुकिंग के लिए लाइन लग जाती है। एक हुक्का बार तो ऐसा है जिसमें हुक्का पीने के लिए दो घंटे का इंतजार तक करना पड़ता है। जब दो कैफे और बार में काल किया गया तो उसमें से दोनों ने ही साफ तौर पर हुक्का देने की बात कही। इसके साथ ही, एक बार मेें स्पष्ट किया गया कि ड्रिंक आप अपनी लेकर आ सकते हैं।
डीजीपी का है आदेश, ऐसी गतिविधि रोकें
हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने पहले ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों से रेस्टोरेंट और कैफे में हुक्का परोसने की सूचना मिलने पर पुलिस को संबंधित विभाग के सहयोग से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पंचकूला के एक एनजीओ द्वारा दी गई शिकायत के बाद यह आदेश जारी किए थे।
ड्रग पैडलरों का जंजाल भी फैला है यहां
पंचकूला के चलने वाले कैफे और बार में ड्रग्स पैडलरों का जंजाल भी फैलता जा रहा है। कुछ समय पहले क्राइम ब्रांच पंचकूला की टीम ने एक ड्रग पैडलर को पकड़कर उसके पास से हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में पुलिस ने बताया कि ड्रग पैडलर हुक्का बार में आने वाले युवाओं को यह नशीला पदार्थ सप्लाई करता था।
एक हुक्का बार के मालिक से फोन पर बातचीत
ग्राहक-आपके यहां बुकिंग का क्या रेट पड़ता है?
संचालक-आज आना है क्या।
ग्राहक-दो तीन परिवारों के साथ आना है यहां।
संचालक-आ जाना सर, जो खाना है वो पे करना।
ग्राहक-ड्रिंक और हुक्का का प्रोविजन होगा।
संचालक-ड्रिंक लेकर आना है, हुक्का है यहां।
ग्राहक-ड्रिंक के कोई चार्ज हैं क्या यहां पर।
संचालक-कोई चार्ज नहीं हैं हमारे यहां पर।
ग्राहक-हुक्का हमको कितने का पड़ेगा।
संचालक-250, 750, ढाई हजार रुपये।
दूसरे हुक्का बार के कर्मचारी से बातचीत
ग्राहक-सर, यहां पर सीट बुक करवानी होती है?
संचालक-आपके कितने मेंबर हैं, कब आना है?
ग्राहक-परसों, यहां पर हम पांच लोग आएंगे।
संचालक-कोई बात नहीं आ जाएं, बेस्ट सर्विस है।
ग्राहक-यहां पर हुक्का वैगरह मिल जाएगा।
संचालक-हुक्का मिल जाएगा कोई परेशानी नहीं।
ग्राहक-अकेले होंगे तो स्टैग होगा, फिर नीचे जाना होगा।
संचालक-नहीं, फैमिली है, हुक्का मिलेगा तभी आएंगे।
ग्राहक-आप आ जाएं, हमारे यहां शानदार हुक्के हैं।
मैंने इस मामले में पहले ही संज्ञान ले लिया है। इस संबंध में जिला सचिवालय में मीटिंग करके एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम सभी रेस्टोरेंट, कैफे और बार का सर्वे करके रिपोर्ट देगी। ऐसे में यदि कोई गड़बड़ी मिली तो आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। - मुकेश कुमार आहूजा, जिला उपायुक्त, पंचकूला
पंचकूला। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा हुक्के पर लगाए प्रतिबंध के बावजूद पंचकूला में सरेआम हुक्का परोसा जा रहा है। हुक्का बार मालिकों को न पुलिस की फिक्र है न ही प्रशासन की। हालात यह हैं कि सोशल मीडिया और कॉल कर सीटों की बुकिंग की जा रही है। फोन करके ही बार और रेस्टोरेंट में हुक्के के साथ सीट बुक की जा रही है। हुक्का बार संचालकों से बातचीत में पता चला कि ढाई सौ से ढाई हजार तक वसूला जा रहा है।
पंचकूला में अमर उजाला द्वारा तीन रेस्टोरेंट और कैफे में काल करके सीट बुक करवाने की बात की गई तो यह बातें सामने आईं। पंचकूला में करीब 43 रेस्टोरेंट और कैफे, बार में हुक्का परोसा जा रहा है। पंचकूला के इन वेंचर्स में सुबह से ही बुकिंग के लिए लाइन लग जाती है। एक हुक्का बार तो ऐसा है जिसमें हुक्का पीने के लिए दो घंटे का इंतजार तक करना पड़ता है। जब दो कैफे और बार में काल किया गया तो उसमें से दोनों ने ही साफ तौर पर हुक्का देने की बात कही। इसके साथ ही, एक बार मेें स्पष्ट किया गया कि ड्रिंक आप अपनी लेकर आ सकते हैं।
डीजीपी का है आदेश, ऐसी गतिविधि रोकें
हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने पहले ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों से रेस्टोरेंट और कैफे में हुक्का परोसने की सूचना मिलने पर पुलिस को संबंधित विभाग के सहयोग से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पंचकूला के एक एनजीओ द्वारा दी गई शिकायत के बाद यह आदेश जारी किए थे।
ड्रग पैडलरों का जंजाल भी फैला है यहां
पंचकूला के चलने वाले कैफे और बार में ड्रग्स पैडलरों का जंजाल भी फैलता जा रहा है। कुछ समय पहले क्राइम ब्रांच पंचकूला की टीम ने एक ड्रग पैडलर को पकड़कर उसके पास से हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में पुलिस ने बताया कि ड्रग पैडलर हुक्का बार में आने वाले युवाओं को यह नशीला पदार्थ सप्लाई करता था।
एक हुक्का बार के मालिक से फोन पर बातचीत
ग्राहक-आपके यहां बुकिंग का क्या रेट पड़ता है?
संचालक-आज आना है क्या।
ग्राहक-दो तीन परिवारों के साथ आना है यहां।
संचालक-आ जाना सर, जो खाना है वो पे करना।
ग्राहक-ड्रिंक और हुक्का का प्रोविजन होगा।
संचालक-ड्रिंक लेकर आना है, हुक्का है यहां।
ग्राहक-ड्रिंक के कोई चार्ज हैं क्या यहां पर।
संचालक-कोई चार्ज नहीं हैं हमारे यहां पर।
ग्राहक-हुक्का हमको कितने का पड़ेगा।
संचालक-250, 750, ढाई हजार रुपये।
दूसरे हुक्का बार के कर्मचारी से बातचीत
ग्राहक-सर, यहां पर सीट बुक करवानी होती है?
संचालक-आपके कितने मेंबर हैं, कब आना है?
ग्राहक-परसों, यहां पर हम पांच लोग आएंगे।
संचालक-कोई बात नहीं आ जाएं, बेस्ट सर्विस है।
ग्राहक-यहां पर हुक्का वैगरह मिल जाएगा।
संचालक-हुक्का मिल जाएगा कोई परेशानी नहीं।
ग्राहक-अकेले होंगे तो स्टैग होगा, फिर नीचे जाना होगा।
संचालक-नहीं, फैमिली है, हुक्का मिलेगा तभी आएंगे।
ग्राहक-आप आ जाएं, हमारे यहां शानदार हुक्के हैं।
मैंने इस मामले में पहले ही संज्ञान ले लिया है। इस संबंध में जिला सचिवालय में मीटिंग करके एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम सभी रेस्टोरेंट, कैफे और बार का सर्वे करके रिपोर्ट देगी। ऐसे में यदि कोई गड़बड़ी मिली तो आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। - मुकेश कुमार आहूजा, जिला उपायुक्त, पंचकूला