लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Classes of X, XII will start in two schools of Karnal, Sonepat

करनाल और सोनीपत के दो स्कूलों में शुरू होंगी दसवीं-बारहवीं की कक्षाएं, अभिभावक सहमत

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: पंचकुला ब्‍यूरो Updated Fri, 04 Sep 2020 04:52 AM IST
smart class
smart class

हरियाणा सरकार दसवीं व बारहवीं की कक्षाएं शुरू करने जा रही है। शुरुआत में परीक्षण के तौर पर सोनीपत व करनाल जिले के दो स्कूलों में जल्दी कक्षाएं लगेंगी। यह निर्णय दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों के अभिभावकों के सर्वाधिक सहमति जताने पर लिया गया है।



स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की कक्षाएं शुरू करने के लिए बीते दिनों सर्वे कराया था। जिसमें करनाल जिले के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निगधू व सोनीपत जिले के उच्च विद्यालय बजीदपुर के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कक्षाएं शुरू करने को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अपनी सहमति दी है। शिक्षा निदेशालय ने दोनों जिलों के शिक्षा अधिकारियों को इन स्कूलों में कक्षाएं लगाने की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।


निदेशालय ने कहा है कि अनलॉक-4 के दौरान भविष्य में स्कूलों को खोलने के पूरे प्रबंध करने है। इसलिए करनाल व सोनीपत के एक-एक स्कूल में दसवीं व बारहवीं की कक्षा शुरू कर वीडियो बनाई जाएगी। इसका प्रसारण एजुसेट पर पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों को दिखाया जाएगा। जिससे मानक संचालन प्रक्रिया का पालन विद्यार्थियों को कराने में मदद मिलेगी। फ़िल्म में पूरी जानकारी होगी कि कोविड के बावजूद कैसे पठन पाठन कराया जाएगा। सामाजिक दूरी की पालना कैसे करनी है और किस तरह स्कूल में पढ़ना है।

निदेशालय के अनुसार वीडियो फ़िल्म बनाने के लिए टीम इसी सप्ताह स्कूलों में पहुंचेगी। विभाग के विशेषज्ञों की टीम भी इस दौरान स्कूलों में मौजूद होगी। स्कूल मुखिया व खंड शिक्षा अधिकारी बच्चों को कक्षा के लिए बुलाने से पहले अभिभावकों की लिखित सहमति भी लेंगे। फ़िल्म बनाने के दौरान मौजूद रहने वाले स्टाफ व विद्यार्थियों को पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन मुहैया कराया जाएगा।

तापमान मापने की मशीनें भी दोनों स्कूलों में होना अनिवार्य है। सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय ने अनलॉक-4 के दिशा निर्देश का पालन करते हुए रोटेशन आधार पर जरूरी काम के लिए स्कूल मुखिया को पर्याप्त स्टाफ बुलाने के निर्देश भी दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;