सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने कॉपर(तांबा) जिंक ट्रांसपोर्ट की गाड़ी से खनिज पदार्थ चोरी करने के मामले में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रणबीर निवासी होरची यूपी और लखन निवासी बस्तोई यूपी के रूप में हुई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी पप्पू राम, इंद्रसिंह और फूलचंद निवासी गोठड़ा थाना खेतड़ी राजस्थान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा सामान और गाड़ियां भी बरामद कर ली गई हैं।
पुलिस प्रवक्ता सुमित ने बताया कि रामशरण निवासी गांव डूमोली खुर्द झुंझुनू ने सदर थाना नारनौल में शिकायत दी कि उसने कॉपर जिंक ट्रांसपोर्ट करने का टेंडर ले रखा है। 15 सितंबर को उसकी एक गाड़ी कॉपर जिंक लेकर खेतड़ी से रेवाड़ी के लिए निकली थी। उक्त आरोपी नारनौल में धोखे से गाड़ी को एक खाली प्लॉट में ले आए। जिन्होंने कॉपर जिंक चोरी करने की नियत से सील तोड़कर सामान उतारना चालू कर दिया जिसकी सूचना मिलने पर शिकायतकर्ता ने अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचकर पप्पूराम और इंद्रसिंह को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।