सतनाली बॉर्डर पर गांव जवाहर नगर के पास स्पेशल स्टाफ की टीम ने देर शाम अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। ट्रक में रखी शराब को जोधपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा बरामद की गई अवैध शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है।
ट्रक चालक द्वारा दिखाए कागजात के अनुसार ट्रक में जलजीरा था लेकिन पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर ट्रक से अवैध रूप से रखी शराब बरामद की गई। पुलिस ने ट्रक चालक नवीन (बदला हुआ नाम) को गिरफ्तार कर लिया जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने तुरंत कार्यवाई करते हुए सतनाली बॉर्डर पर जवाहर नगर के पास एक ट्रक को रोककर चेक किया तो उसमें कई लेबल की शराब की पेटियां रखी हुई थीं।
पुलिस ने ट्रक से 1159 पेटियां अवैध शराब की बरामद की जिनकी कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है और साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सतनाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक चालक से पूछने पर उसने बताया कि ट्रक में जलजीरा है और वह गुजरात लेकर जा रहा है।
ट्रक चालक द्वारा दिखाए गए कागजों में भी दर्शाया हुआ था कि ट्रक में जलजीरा है और गुजरात ले जाया जाएगा लेकिन पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। ट्रक चालक द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह यह शराब जोधपुर लेकर जा रहा था। पुलिस द्वारा ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।
विस्तार
सतनाली बॉर्डर पर गांव जवाहर नगर के पास स्पेशल स्टाफ की टीम ने देर शाम अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। ट्रक में रखी शराब को जोधपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा बरामद की गई अवैध शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है।
ट्रक चालक द्वारा दिखाए कागजात के अनुसार ट्रक में जलजीरा था लेकिन पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर ट्रक से अवैध रूप से रखी शराब बरामद की गई। पुलिस ने ट्रक चालक नवीन (बदला हुआ नाम) को गिरफ्तार कर लिया जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने तुरंत कार्यवाई करते हुए सतनाली बॉर्डर पर जवाहर नगर के पास एक ट्रक को रोककर चेक किया तो उसमें कई लेबल की शराब की पेटियां रखी हुई थीं।
पुलिस ने ट्रक से 1159 पेटियां अवैध शराब की बरामद की जिनकी कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है और साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सतनाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक चालक से पूछने पर उसने बताया कि ट्रक में जलजीरा है और वह गुजरात लेकर जा रहा है।
ट्रक चालक द्वारा दिखाए गए कागजों में भी दर्शाया हुआ था कि ट्रक में जलजीरा है और गुजरात ले जाया जाएगा लेकिन पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। ट्रक चालक द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह यह शराब जोधपुर लेकर जा रहा था। पुलिस द्वारा ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।
सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज और सीआईए व स्पेशल स्टाफ इंचार्ज को नशीले पदार्थों की तस्करी करने के खिलाफ सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए हुए हैं जिले में किसी भी प्रकार का अवैध नशे का कारोबार सहन नहीं किया जाएगा। इस पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। -चंद्रमोहन, एसपी।