लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   After the withdrawal of nominations, there will be a contest between three candidates for the post of prime minister and two candidates for the post of deputy prime minister.

Mahendragarh-Narnaul News: नामांकन वापसी के बाद प्रधान पद के लिए तीन, उप प्रधान के लिए दो उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Mon, 05 Dec 2022 11:54 PM IST
After the withdrawal of nominations, there will be a contest between three candidates for the post of prime minister and two candidates for the post of deputy prime minister.
जिला बार एसोसिएशन के 16 दिसंबर को होने वाले वार्षिक चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन वापस लिए गए। जिसमें प्रधान पद के लिए केशव संघी व कुलदीप यादव ने अपना नामांकन वापस लिया। इसके अलावा उप प्रधान पद के लिए अनिल यादव ने अपना नामांकन वापस लिया। इस प्रकार अब प्रधान पद के लिए मनीष वशिष्ठ, मनजीत सिंह यादव व राजकुमार यादव चुनाव मैदान में बच गए है। इसी प्रकार उप प्रधान पद के लिए अब विकास सांगवान व महावीर सिंह गुर्जर के बीच चुनाव होगा।

चुनाव समिति के सदस्य ओमप्रकाश यादव मांदीवाला ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए 16 दिसंबर को चुनाव करवाने निश्चित किए गए हैं। जिसके लिए तीन दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए गए। अंतिम दिन प्रधान पद के लिए मनीष वशिष्ठ, मनजीत सिंह यादव, कुलदीप यादव, राजकुमार यादव व केशव संघी एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किए। सोमवार को प्रधान पद के लिए दो तथा उप प्रधान पद के लिए एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिसके बाद प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार तथा उप प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में बच गए है। उन्होंने बताया कि सह सचिव पद के लिए भूप सिंह महायच व चंद्रदेव यादव एडवोकेट के बीच मुकाबला होगा जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए नरदेव यादव एडवोकेट, ऑडिटर पद के लिए अतुल कुमार एडवोकेट व लाइब्रेरियन पद के लिए प्रदीप यादव एडवोकेट ने ही नामांकन फॉर्म भरा है। जिसके चलते उक्त पदों उक्त सभी निर्विरोध निर्वाचित हो गए है। वहीं सचिव पद के लिए बलजीत सिंह यादव और सुमित चौधरी में आमने सामने की टक्कर है। अधिवक्ता ने बताया कि नामांकन पत्रों की वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा दी गई है। मांदीवाला ने बताया कि 16 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ का एक पत्र 2 दिसंबर 2022 चुनाव कमेटी को प्राप्त हुआ जिसके अनुसार जो अधिवक्ता बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ में अनरोल नहीं है उन्हें जिला बार एसोसिएशन नारनौल के चुनाव में अपना मत डालने का हक नहीं है। ऐसे अधिवक्ता गण 24 हैं। उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन नारनौल में 731 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;