पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कैथल पहुंचे ओमप्रकाश धनखड़ का अमृत पैलेस में कार्यकर्ताओं सहित जिला भाजपा टीम द्वारा राज्यमंत्री कमेलश ढांडा, सांसद नायब सैनी, विधायक लीला राम, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, प्रभारी कर्ण सिंह रानौलिया, संजय भारद्वाज, डॉ. संजय शर्मा की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जहां भाजपा द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों को गिनवाया। वहीं नए तीन कृषि कानूनों के किसान हित के पहलुओं पर प्रकाश डालकर इन्हें किसान, आढ़ती की आर्थिक आजादी बताया।
प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व सीएम मनोहर लाल और खुद का उदाहरण देकर कहा कि यह भाजपा ही है, जिसका परिवार कार्यकर्ता हैं और उसमें साधारण कार्यकर्ता उपरोक्त पदों पर पहुंच सकता है। कांग्रेस का एक ही परिवार है, गांधी परिवार। उन्होंने सांसद नायब सैनी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिन परिवारों में यह चिंता रहती थी कि रोजी-रोटी कैसे चलेगी, वे आज सांसद बनकर हमारे बीच में हैं। दूसरी पार्टियों में पैसे वालों को टिकट मिलती है। यहां मांगने से नहीं बल्कि सम्मान के साथ पद मिलते हैं। कमलेश ढांडा या कैलाश भगत ने कोई पद नहीं मांगा था, मुझे जब प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो सोए हुए को जगाया गया। किसानों के लिए भाजपा ने सबसे अधिक काम किए हैं। हम विपक्ष में 10 हजार प्रति एकड़ मुआवजा मांगते थे, लेकिन सत्ता में आए तो 12 हजार प्रति एकड़ किया और आज तक 5700 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जा चुका है। पीएम ने 6-6 हजार रुपये किसानों के खाते में दिए हैं।
खिलाड़ियों से की अपील- प्रदेश अध्यक्ष ने बरोदा उपचुनाव में खिलाड़ियों से अपील कर कहा कि वे एक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त को जितवाने के लिए एकजुट होकर चुनाव में काम करें। यह खिलाड़ी के सम्मान का मामला है।
मंडी न्यूए चाल्लैगी, गाने पर झूमे कार्यकर्ता व प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा नेता-कार्यक्रम में मंडी न्यू चाल्लैगी, एमएसपी न्यूए आवैगा...गाने पर कार्यकर्ता खूब झूमे। ओमप्रकाश धनखड़, राज्यमंत्री कमेलश ढांडा, विधायक लीला राम, चेयरमैन कैलाश भगत सहित अन्य नेता भी इस अवसर पर जमकर झूमे।
नए एक्ट व भाजपा सरकार के कार्यों को गिनवाया
1. एमएसपी व मंडी खत्म नहीं होंगी।
2. किसान को मुआवजे में मिलने वाले ढाई रुपये तक के चेक को न्यूनतम 500 रुपये किया।
3. नए कृषि कानून में मंडी से बाहर मार्केट फीस 0 की है। किसान कहीं भी अपना ट्रैक्टर ले जाकर फसल बेच सकता है। मार्केट फीस की पर्ची के नाम पर रोक-टोक होती थी। किसान अपना भाव खुद बनाएगा।
4. किसान के साथ-साथ आढ़तियों के भी हित में है नया एक्ट।
5. एसडीएम को नए एक्ट में किसान और व्यापार के बीच विवाद के लिए इसलिए जिम्मेदारी दी है कि एक माह में पेमेंट दिलवाई जाए। कोर्ट 1 माह में फैसले का आदेश नहीं दे सकता था।
6. कांट्रेक्ट खेती को व्यवस्थित किया गया है। न उसे बंधुआ खेती और न ही जमीन देने के लिए मजबूर किया जा सकता।
7. आवश्यक वस्तु अधिनियम में फसल आलू, प्याज व टमाटर बेशक दायरे से बाहर किए गए हैं। लेकिन यदि भाव बेतहाशा बढ़ेंगे तो सरकार उसे अपने नियंत्रण में ले लेगी। सरकार ने एक कैप लगाई है।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सैनी, विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने भी संबोधित किया और किसान नेता के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की प्रशंसा में खूब कसीदे पढ़े।
इस मौके पर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, फूल सिंह खेड़ी, तेजवीर सिंह, राव सुरेंद्र सिंह, तुषार ढांडा, सुरेश गर्ग नौच, सुखविंद्र कौर, मुनीष कठवाड़, अरुण सर्राफ, राजपाल तंवर, सुभाष हजवाना, रवि तारांवाली, मुखत्यार, अजीत चहल, सुरेश राविश, रविभूषण गर्ग, अशोक भारती, कृष्ण शर्मा पिलनी, भाग सिंह, ज्योति सैनी, सुशीला शर्मा, सुरेंद्र गर्ग, विरेंद्र छौत, गुरदयाल, जवाहर सैनी, सुरेश संधु, मांगे राम कैलरम सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कैथल पहुंचे ओमप्रकाश धनखड़ का अमृत पैलेस में कार्यकर्ताओं सहित जिला भाजपा टीम द्वारा राज्यमंत्री कमेलश ढांडा, सांसद नायब सैनी, विधायक लीला राम, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, प्रभारी कर्ण सिंह रानौलिया, संजय भारद्वाज, डॉ. संजय शर्मा की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जहां भाजपा द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों को गिनवाया। वहीं नए तीन कृषि कानूनों के किसान हित के पहलुओं पर प्रकाश डालकर इन्हें किसान, आढ़ती की आर्थिक आजादी बताया।
प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व सीएम मनोहर लाल और खुद का उदाहरण देकर कहा कि यह भाजपा ही है, जिसका परिवार कार्यकर्ता हैं और उसमें साधारण कार्यकर्ता उपरोक्त पदों पर पहुंच सकता है। कांग्रेस का एक ही परिवार है, गांधी परिवार। उन्होंने सांसद नायब सैनी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिन परिवारों में यह चिंता रहती थी कि रोजी-रोटी कैसे चलेगी, वे आज सांसद बनकर हमारे बीच में हैं। दूसरी पार्टियों में पैसे वालों को टिकट मिलती है। यहां मांगने से नहीं बल्कि सम्मान के साथ पद मिलते हैं। कमलेश ढांडा या कैलाश भगत ने कोई पद नहीं मांगा था, मुझे जब प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो सोए हुए को जगाया गया। किसानों के लिए भाजपा ने सबसे अधिक काम किए हैं। हम विपक्ष में 10 हजार प्रति एकड़ मुआवजा मांगते थे, लेकिन सत्ता में आए तो 12 हजार प्रति एकड़ किया और आज तक 5700 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जा चुका है। पीएम ने 6-6 हजार रुपये किसानों के खाते में दिए हैं।
खिलाड़ियों से की अपील- प्रदेश अध्यक्ष ने बरोदा उपचुनाव में खिलाड़ियों से अपील कर कहा कि वे एक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त को जितवाने के लिए एकजुट होकर चुनाव में काम करें। यह खिलाड़ी के सम्मान का मामला है।
मंडी न्यूए चाल्लैगी, गाने पर झूमे कार्यकर्ता व प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा नेता-कार्यक्रम में मंडी न्यू चाल्लैगी, एमएसपी न्यूए आवैगा...गाने पर कार्यकर्ता खूब झूमे। ओमप्रकाश धनखड़, राज्यमंत्री कमेलश ढांडा, विधायक लीला राम, चेयरमैन कैलाश भगत सहित अन्य नेता भी इस अवसर पर जमकर झूमे।
नए एक्ट व भाजपा सरकार के कार्यों को गिनवाया
1. एमएसपी व मंडी खत्म नहीं होंगी।
2. किसान को मुआवजे में मिलने वाले ढाई रुपये तक के चेक को न्यूनतम 500 रुपये किया।
3. नए कृषि कानून में मंडी से बाहर मार्केट फीस 0 की है। किसान कहीं भी अपना ट्रैक्टर ले जाकर फसल बेच सकता है। मार्केट फीस की पर्ची के नाम पर रोक-टोक होती थी। किसान अपना भाव खुद बनाएगा।
4. किसान के साथ-साथ आढ़तियों के भी हित में है नया एक्ट।
5. एसडीएम को नए एक्ट में किसान और व्यापार के बीच विवाद के लिए इसलिए जिम्मेदारी दी है कि एक माह में पेमेंट दिलवाई जाए। कोर्ट 1 माह में फैसले का आदेश नहीं दे सकता था।
6. कांट्रेक्ट खेती को व्यवस्थित किया गया है। न उसे बंधुआ खेती और न ही जमीन देने के लिए मजबूर किया जा सकता।
7. आवश्यक वस्तु अधिनियम में फसल आलू, प्याज व टमाटर बेशक दायरे से बाहर किए गए हैं। लेकिन यदि भाव बेतहाशा बढ़ेंगे तो सरकार उसे अपने नियंत्रण में ले लेगी। सरकार ने एक कैप लगाई है।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सैनी, विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने भी संबोधित किया और किसान नेता के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की प्रशंसा में खूब कसीदे पढ़े।
इस मौके पर पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, फूल सिंह खेड़ी, तेजवीर सिंह, राव सुरेंद्र सिंह, तुषार ढांडा, सुरेश गर्ग नौच, सुखविंद्र कौर, मुनीष कठवाड़, अरुण सर्राफ, राजपाल तंवर, सुभाष हजवाना, रवि तारांवाली, मुखत्यार, अजीत चहल, सुरेश राविश, रविभूषण गर्ग, अशोक भारती, कृष्ण शर्मा पिलनी, भाग सिंह, ज्योति सैनी, सुशीला शर्मा, सुरेंद्र गर्ग, विरेंद्र छौत, गुरदयाल, जवाहर सैनी, सुरेश संधु, मांगे राम कैलरम सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।