{"_id":"642576f7e130e8995c05ff77","slug":"accident-near-jhajjar-road-flyover-roadways-bus-and-crane-collided-five-passengers-injured-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari: झज्जर रोड फ्लाईओवर के पास हादसा, रोडवेज बस व क्रेन की टक्कर, पांच यात्री घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Rewari: झज्जर रोड फ्लाईओवर के पास हादसा, रोडवेज बस व क्रेन की टक्कर, पांच यात्री घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 30 Mar 2023 05:18 PM IST
हरियाणा रोडवेज की बस सवारियां लेकर रेवाड़ी से रोहतक की तरफ जा रही थी। झज्जर रोड पर बिजली निगम कार्यालय के सामने फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय बस अचानक सामने आई क्रेन से टकरा गई। बस का अगला हिस्सा क्रेन से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठी सवारियां घायल हो गई।
demo pic
Link Copied
विस्तार
Follow Us
रेवाड़ी में झज्जर रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय के समीप फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय वीरवार सुबह रोहतक जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस की क्रेन से टक्कर हो गई। जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। सूचना के बाद पुलिस व आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। हादसे में बस कर अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रेवाड़ी से रोहतक जा रही थी रोडवेज की बस
जानकारी के अनुसार वीरवार को हरियाणा रोडवेज की बस सवारियां लेकर रेवाड़ी से रोहतक की तरफ जा रही थी। झज्जर रोड पर बिजली निगम कार्यालय के सामने फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय बस अचानक सामने आई क्रेन से टकरा गई। बस का अगला हिस्सा क्रेन से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठी सवारियां घायल हो गई। दुर्घटना के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने सवारियों को बस से नीचे उतारा।सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सवारियों को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में पहुंचाया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि दुर्घटना का कारण क्रेन चालक की लापरवाही बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगाें के अनुसार रोडवेज बस फ्लाईओवर से नीचे उतर रही थी। इसी दौरान फ्लाईओवर की सर्विस से आ रहे चालक ने क्रेन को अचानक झज्जर रोड पर चढ़ा दिया और बस से टकरा गई। चालक ने बस को बचाने का प्रयास किया, लेकिन एक तरफ का हिस्सा टकरा गया। दुर्घटना के बाद चालक क्रेन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हाे गया। पुलिस ने क्रेन को अपने कब्जे में लिया है। दुर्घटना के कारण झज्जर रोड पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटा कर यातायात सुचारू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।