संवाद न्यूज एजेंसी
हिसार। सेक्टर 27-28 स्थित फैक्टरी नंबर 194 में एक फरवरी की रात चोरी हो गई। फैक्टरी मालिक का कहना है कि चोर करीब 8 से 10 लाख का सामान चोरी करने ले गए। फैक्टरी मालिक हरीश बिंदल ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि उनकी फैक्टरी में आरओ के फिल्टर बनाने का कार्य किया जाता है। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने उनकी फैक्टरी का शटर तोड़कर चोरी की घटना हो अंजाम दिया। चोरों ने काफी सामान चोरी किया है जिसमें डाय मोड प्लेट्स, कॉपर प्लेट्स, मशीन का सामान, मशीन प्लेट वेलिंग, सरिया, सीसीटीवी एलईडी, डीवीआर सहित कई प्रकार का सामान चोरी हुआ है। चोरी हुए सारे सामान की कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपये है। हरीश बिंदल का का कहना है कि मेन शटर के बाहर खून के निशान भी मौजूद है। यह भी साफ है कि सामान मोटर वाहन टैम्पो या फोर व्हीलर में ले जाया गया है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ के केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।