{"_id":"6425caaec35f9693090b6fb6","slug":"hisar-got-gift-of-93-projects-worth-rs-1974249-lakh-hisar-news-c-21-hsr1005-94316-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: जिले को 19742.49 लाख रुपये की 93 परियोजनाओं की मिली सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: जिले को 19742.49 लाख रुपये की 93 परियोजनाओं की मिली सौगात
हिसार में परियोजनाओं को उद्घाटन व शिलान्यास करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला। संवाद
Link Copied
हिसार। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के साथ वीरवार को जिले की 19742.49 लाख रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने हिसार विधानसभा क्षेत्र की 1887.350 लाख रुपये सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
उन्होंने बताया कि लाहौरिया चौंक से मिल गेट पुलिस चौकी के साथ लगते एनजीएम तक के रोड सुधारीकरण पर 946.95 लाख रुपये, पुराने डाबड़ा आरओबी से पुराना दिल्ली-हिसार रोड के सुधारीकरण पर 49.08 लाख रुपये, मिल गेट से एयरपोर्ट चौक तक की रोड मरम्मत पर 289.77 लाख रुपये, सर्विस रोड आरओबी कैंप चौक से सब्जी मंडी हिसार रोड की मरम्मत पर 46.48 लाख रुपये और शहर के अंदर पुराने एनएच-65 के रोड पर 327.47 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के लिए आपातकालीन रास्ते व पैरीमीटर सड़क के निर्माण, परिचालन क्षेत्र में विस्फोटक निपटान क्षेत्र का निर्माण (कूलिंग ऑफ पिट) और आरसीसी सुरक्षा वॉच टावर के निर्माण कार्यों पर भी 2627.88 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
नलवा विधानसभा : 3 परियोजनाओं का उद्घाटन व 17 का शिलान्यास
- 1552.040 लाख रुपये से बने हिसार-मंगाली-स्याहड़वा फोर लेन मार्ग।
- 4781.78 लाख रुपये की लागत से बने हिसार-मंगाली-स्याहड़वा आरओबी।
- 2796 लाख रुपये की लागत से बने रेवाड़ी-बठिंडा रेलवे लाइन एलसी-76 पर टू-लेन आरओबी।
- मात्रश्याम से शाहपुर रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 216.33 लाख रुपये।
- गंगवा से कैमरी रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 231.96 लाख रुपये।
- रावलवास कलां से गौरछी रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 228.85 लाख रुपये।
- हरिता से रावत खेड़ा रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 432.04 लाख रुपये।
- पातन से मुकलान रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 99.61 लाख रुपये।
- रावलवास कलां से रावलवास खुर्द रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 137.37 लाख रुपये।
- रावलवास सीसवाला रोड से सीसवाला किरतान रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 122.07 लाख रुपये।
- घुड़साल से मात्रश्याम रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 122.20 लाख रुपये।
- हिसार घुड़साल रोड़ से चौपाल मिंगनी खेड़ा रोड़ तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 31.51 लाख रुपये।
- मिंगनी खेड़ा रोड़ से किरतान रोड़ तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 186.53 लाख रुपये।
- मंगाली से सिंघरान रोड की मरम्मत पर 33.58 लाख रुपये।
- चौपाल आर्य नगर रोड पर 81.11 लाख रुपये।
- हिसार बालसमंद रोड़ से लुदास वाया एचएयू गेट रोड़ की मरम्मत पर 19.47 लाख रुपये।
- लुदास से शाहपुर रोड की मरम्मत पर 98.52 लाख रुपये और हिंदवान से आर्यनगर रोड की मरम्मत पर 98.75 लाख रुपये।
- फिरनी रावलवास खुर्द रोड पर 203.87 लाख रुपये जबकि रावलवास कलां से पनिहार चक्क रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 166.52 लाख रुपये।
--------------------
उकलाना विधानसभा : 8 सड़क मार्गों का शिलान्यास
साहू-खेरी रोड पर 360.04 लाख रुपये, किरमारा-नंगथला रोड पर 266.21 लाख रुपये, खेदड़-पाबड़ा रोड पर 465.6 लाख रुपये, चमार खेड़ा लिंक रोड पर 110.62 लाख रुपये, उकलाना भूना रोड-चमारखेड़ा रोड पर 252.6 लाखर रुपये, खेरी-किनाला रोड पर 362.85 लाख रुपये, साहू-किनाला-पाबड़ा रोड पर 443.37 लाख रुपये, उकलाना भूना रोड-मदनपुरा-गाजूवाला रोड पर 360.80 लाख रुपये लागत आएगी।
--------------------
बरवाला विधानसभा : 10 सड़क मार्गों का शिलान्यास
- एचबीटी रोड से जेवरा रोड की मरम्मत पर 180.63 लाख रुपये।
- लाडवा से दाहिमा सडक़ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 308.22 लाख रुपये।
- पीडब्ल्यूडी रोड से राजली रोड फिरनी तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 318.75 लाख रुपये।
- एनएच-10 बाई पास से सातरोड़ पंप हाउस तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 60.46 लाख रुपये।
- मेन रोड से स्पोर्टस स्टेडियम धांसू तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 12.16 लाख रुपये।
- पुराने डीएचएस से सातरोड़ खुर्द से गुजरने वाली सडक़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 136.50 लाख रुपये।
- मय्यड़ से खरड़ अलीपुर रोड की मरम्मत पर 273.37 लाख रुपये।
- हांसी बरवाला रोड़ से पंघाल रोड़ पर 157.41 लाख रुपये।
- अग्रोहा-दौलतपुर सडक़ पर 828.57 लाख रुपये।
- सीएचसी रोड़ बरवाला रोड की मरम्मत पर 148.60 रुपये।
------------------
नारनौंद विधानसभा : 5 परियोजनाओं का शिलान्यास
- थुराना से बडाला रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 818.90 लाख रुपये।
- कोथ कलां से कापड़ो रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 525.36 लाख रुपये।
- मसूदपुर से ब्राह्मण वाला जोहड़ तक रोड़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 84.29 लाख रुपये।
- सीसर से भाटोल रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 658.61 लाख रुपये।
- खेड़ी जालब से उचाना वाया कापड़ो रोड के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 525.15 लाख रुपये।
------------
आदमपुर विधानसभा : 22 परियोजनाओं का शिलान्यास
- डोभी से चौधरीवास रोड पर 344.33 लाख रुपये।
- कोहली महलसरा से कोहली अबादी रोड पर 15.28 लाख रुपये।
- न्योली खुर्द से मलापुर रोड पर 139.91 लाख रुपये।
- अग्रोहा जांसल रोड से गांव आदमपुर रोड पर 11.47 लाख रुपये।
- डीएचएस रोड़ से चिकनवास रोड़ पर 14.75 लाख रुपये।
- सदलपुर से भाना रोड पर 141.07 लाख रुपये।
- मोडाखेड़ा से बीरांन राजस्थान बोर्डर रोड पर 112.82 लाख रुपये।
- फ्रांसी से लांधड़ी रोड पर 316.75 लाख रुपये।
- बुड़ाक से दाबड़ी राजस्थान बॉर्डर रोड पर 163.19 लाख रुपये।
- सदलपुर भोडिया रोड़ से सदलपुर छबरवाल रोड पर 63.13 लाख रुपये।
- कालीरावण से खासा महाजन रोड पर 119.56 लाख रुपये।
- सांरगपुर भाणा रोड़ से सींदड़ रोड पर 53.90 लाख रुपये।
- मुख्य रोड से काजला में हनुमान बिश्नोई के घर तक के रोड पर 15.91 लाख रुपये।
- नायक चौपाल से रेलवे क्रोसिंग वाया सरकारी हाई स्कूल आदमपुर रोड पर 67.95 लाख रुपये।
- जाखोद फेक्टरी से मोठसरा रोड पर 122.05 लाख रुपये।
- जाखोद खेड़ा से लाडवी रोड़ पर 144.31 लाख रुपये।
- जाखोद खेड़ा से मिंगनीखेड़ा रोड पर 142.11 लाख रुपये।
- एप्रोच रोड स्पोट्र्स स्टेडियम आदमपुर रोड पर 47.56 लाख रुपये।
-अग्रोहा जांसल से पुरानी मंडी आदमपुर की तरफ जाने वाली सडक़ के सुदृढ़ीकरण पर 92.61 लाख रुपये।
- खारिया से डोबी रोड़ के सुदृढ़ीकरण पर 230.44 लाख रुपये।
- हिसार बालसमंद रोड से बालसमंद सुंडावास रोड की मरम्मत पर 182.44 लाख रुपये।
- मंडी आदमपुर से सदलपुर खेरमपुर रोड के सुदृढ़ीकरण पर 94.58 लाख रुपये।
:::::::::::
हांसी विधानसभा : 22 परियोजनाओं का शिलान्यास
- मेंहदा से ढाणी मेंहदा रोड पर 48.80 लाख रुपये।
- ढाणी शोभा से ढाणी केंदू रोड पर 64.52 लाख रुपये।
- काली देवी मंदिर जींद चौक से श्मशान घाट हांसी तक रोड पर 108.86 लाख रुपये।
- पंचायत घर कंवारी लिंक रोड पर 36.78 लाख रुपये।
- उमरा-रतेरा रोड जिले की सीमा रेखा तक के रोड पर 167.70 लाख रुपये।
- एसजेकेटी रोड से कुंभा रोड पर 103.12 लाख रुपये।
- पूर्व की ओर गांव कुंभा से कुंभा पश्चित तक के रोड पर 92.40 लाख रुपये।
- एसजेकेटी रोड से कुंभा खेड़ा रोड पर 62.59 लाख रुपये।
- एसजेकेटी रोड से पंचायत घर कुंभा रोड़ पर 40.59 लाख रुपये।
- हांसी-महजद-डाटा से ढाणी बुखारियान रोड पर 29.75 लाख रुपये।
- हांसी बरवाला रोड से गांव चैन्नत रोड पर 27.89 लाख रुपये।
- बीड़ हांसी से सिसाय रोड पर 87.58 लाख रुपये।
- न्यू हांसी बाईपास रोड पर 99.74 लाख रुपये।
- भाटला खोखा रोड से हांसी बरवाला रोड गांव भाटला की फिरनी तक रोड पर 161.24 लाख रुपये।
- डीएसएस रोड (सोरखी) से कुंगड़ जिले की सीमा रेखा तक रोड पर 61.03 लाख रुपये।
- सिंधड़ से घिराय रोड पर 118.13 लाख रुपये।
- खरकड़ी से घिराय रोड पर 471.58 लाख रुपये।
- हांसी से लालपुरा रोड पर 467.18 लाख रुपये।
- हिसार तोशाम रोड से धमाना तक 29.93 लाख रुपये।
- डीएसएस रोड से अनीपुरा रोड पर 79.97 लाख रुपये।
- हांसी जींद रोड से शेखपुरा रोड पर 31.35 लाख रुपये।
- देप्पल-ढंढेरी रोड से रामायण रोड पर 31.05 लाख रुपये।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।