अमर उजाला ब्यूरो
भिवानी। एसबीआई की गवर्नमेंट कॉलेज स्थित शाखा में 22 नवंबर को गार्ड की हत्या कर एक लाख रुपये लूटने वाले बदमाश की पहचान बताकर उसे पकड़वाने वाले को एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। यह घोषणा नगर परिषद के चेयरमैन रणसिंह यादव ने की। उन्होंने नगर परिषद के सभी कर्मचारियों खासकर सफाई कर्मचारियों के मोबाइल पर आरोपी के फोटो भेजे हैं ताकि पहचान हो सके। उधर बैंक अधिकारी, कर्मचारी भी पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने, बैंकों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग रखी। मामले में पुलिस विभाग की 10 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं।
उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को एसबीआई बैंक की गवर्नमेंट कॉलेज शाखा में नकाबपोश बदमाश ने उत्पात मचाया था। बदमाश ने दरात से बैंक के गार्ड की हत्या कर दी थी। बदमाश ने कैशियर पर भी हमला किया और एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गया था। सारी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। पुलिस ने आरोपी के दरात, अंगोछे, शर्ट और गार्ड से छीनी बंदूक को तो बैंक के पीछे ही झाड़ियों से बरामद कर लिया था, मगर बदमाश का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस की 10 टीमें बदमाश की तलाश में जुटी हैं।
अब आरोपी की जल्द गिरफ्तारी में नप चेयरमैन रणसिंह यादव आगे आए हैं। मृतक गार्ड रिटायर्ड फौजी था। रणसिंह यादव भी नेवी से रिटायर्ड हैं। उन्होंने घोषणा की है कि जो भी बदमाश की पहचान बताकर पकड़वाने में मदद करेगा उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
प्रत्येक सफाई कर्मचारी को फोन पर भेजी बदमाश की फोटो
नप चेयरमैन रण सिंह यादव ने बदमाश की जल्द गिरफ्तारी के लिए सभी नप कर्मचारियों को बदमाश की फोटो दिखाई। इसके अलावा सभी सफाई कर्मचारियों को व्हाट्सअप की गई है। नप चेयरमैन ने बताया कि सफाई कर्मचारी प्रत्येक वार्ड में जाकर सफाई करते हैं तो उन्हें कॉलोनियों में रहने वालों की ज्यादा जानकारी रहती है। ऐसे में यहां से मदद की उम्मीद है।
बैंक अधिकारियों ने की एसपी से ज्ञापन सौंप आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
भिवानी। भारतीय स्टेट बैंक की गवर्नमेंट कॉलेज की शाखा में हुई लूट एवं गार्ड की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संगठन के पदाधिकारियों ने हत्यारोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया को ज्ञापन सौंपा।
पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में संगठन के हरियाणा सचिव ललित अरोड़ा ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि पुलिस को ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए भी कड़े कदम उठाने चाहिएं। पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बैंक अधिकारियों को जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसबीआई मुख्य प्रबंधक संजय धिंगड़ा, प्रधान जितेंद्र सिवाच, राजेश बामल, उप प्रधान प्रियव्रत, सुमेर सिंह, राजेश पसरिजा, उमेद सिंह, ललित गर्ग, अजय गौतम, संदीप चौधरी, एवं, पीएनबी, सिंडिकेट बैंक, कैनरा बैंक, अलाहाबाद बैंक, ओबीसी, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक एवं बैंक ऑफ बरोदा आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।