अंबाला। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दो रेलगाड़ियों को निम्नानुसार छह माह की प्रयोगात्मक अवधि के लिए बभनान स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दो सितंबर 2022 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस सांय 6.19 बजे जबकि तीन सितंबर 2022 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस सांय 3.50 बजे बभनान स्टेशन पर रूकेगी। दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा। एक सितंबर 2022 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस मध्यरात्रि 12 बजकर 7 मिनट पर बभनान स्टेशन पर आकर मध्यरात्रि 12.09 बजे प्रस्थान करेगी। इस रेलगाड़ी को 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।
बॉक्स
डिब्रूगढ़ से जम्मूतवी के लिए 28 अगस्त को चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन और अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे 28 अगस्त 2022 को डिब्रूगढ़ से जम्मूतवी के लिए स्पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा) का संचालन करेगी। 28 अगस्त को 05911 डिब्रूगढ़-जम्मूतवी स्पेशल रेलगाड़ी डिब्रूगढ़ से सांय 06.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 9.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में धेमाजी, नार्थ लखीमपुर, हरमुती, विश्वनाथ चरली, रंगापाडा नार्थ, न्यू मिसामारी, उदलगुड़ी, रंगिया, न्यू बंगोईगांव, कोकराझार, न्यू कूचबिहार, न्युजलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार जं0, नौगछिया, खगडिया जं0, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सीवान जं0, गोरखपुर जं0, गोंडा जं0, बाराबंकी जं0, लखनऊ, हरदोई, बरेली जं0, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर जं0, अंबाला छावनी, लुधियाना जं0, जालंधर छावनी और पठानकोट स्टेशनों पर ठहरेगी।