{"_id":"606f55d18ebc3e590c0a216a","slug":"panjab-mail-train-sart-from-17-april-ambala-news-knl666369193","type":"story","status":"publish","title_hn":"17 \u0915\u094b \u0939\u093e\u0935\u0921\u093c\u093e \u0938\u0947 \u091a\u0932\u0947\u0917\u0940 \u092a\u0902\u091c\u093e\u092c \u092e\u0947\u0932 \u0924\u094b 19 \u0915\u094b \u0905\u092e\u0943\u0924\u0938\u0930 \u0938\u0947 \u0939\u094b\u0917\u0940 \u0930\u0935\u093e\u0928\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
17 को हावड़ा से चलेगी पंजाब मेल तो 19 को अमृतसर से होगी रवाना
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
कोरोना काल से बंद हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल का संचालन जल्द हो जाएगा। रेलवे ने ट्रेन संचालन को मंजूरी देते हुए समय सारिणी और स्टेशनों पर ठहराव के आदेश जारी कर दिए हैं। हावड़ा से ट्रेन 17 अप्रैल को रवाना होगी, वापसी में ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन से 19 अप्रैल को चलेगी।
उत्तर रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेंल में टिकटों की बुकिंग आज यानी 9 अप्रैल से आरंभ हो जाएगी। ट्रेन संचालन को लेकर क्रिस सिस्टम अपडेट किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 03005 का संचालन हावड़ा से 17 अप्रैल से 30 जून तक होगा। ट्रेन हावड़ा स्टेशन से शाम 7.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 3.10 बजे अंबाला छावनी और सुबह 8.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वहीं, अमृतसर से ट्रेन नंबर 03006 का संचालन 19 अप्रैल से 2 जुलाई तक होगा। वापसी में ट्रेन अमृतसर स्टेशन से शाम 6.25 रवाना होकर रात 11.25 बजे अंबाला छावनी और तीसरे दिन सुबह 7.30 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन बद्रधमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहिब, दानापुर, आरा, डुमराव, दिलदारनगर, जमनिया, काशी, वाराणसी, भदोही, जंघाई, बादशाहपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, बछवारा, बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फिल्लौर, फगवाड़ा जालंधर कैंट, जालंधर सिटी और व्यास रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट/सेकेंड एसी का एक कोच, सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के चार, स्लीपर के 10 और सेकेंड सीटिंग के दो कोच के साथ पैंट्री कार और दो पावर कार होंगी।
कोरोना काल से बंद हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल का संचालन जल्द हो जाएगा। रेलवे ने ट्रेन संचालन को मंजूरी देते हुए समय सारिणी और स्टेशनों पर ठहराव के आदेश जारी कर दिए हैं। हावड़ा से ट्रेन 17 अप्रैल को रवाना होगी, वापसी में ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन से 19 अप्रैल को चलेगी।
उत्तर रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेंल में टिकटों की बुकिंग आज यानी 9 अप्रैल से आरंभ हो जाएगी। ट्रेन संचालन को लेकर क्रिस सिस्टम अपडेट किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 03005 का संचालन हावड़ा से 17 अप्रैल से 30 जून तक होगा। ट्रेन हावड़ा स्टेशन से शाम 7.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 3.10 बजे अंबाला छावनी और सुबह 8.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
वहीं, अमृतसर से ट्रेन नंबर 03006 का संचालन 19 अप्रैल से 2 जुलाई तक होगा। वापसी में ट्रेन अमृतसर स्टेशन से शाम 6.25 रवाना होकर रात 11.25 बजे अंबाला छावनी और तीसरे दिन सुबह 7.30 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन बद्रधमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहिब, दानापुर, आरा, डुमराव, दिलदारनगर, जमनिया, काशी, वाराणसी, भदोही, जंघाई, बादशाहपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, बछवारा, बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फिल्लौर, फगवाड़ा जालंधर कैंट, जालंधर सिटी और व्यास रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में फर्स्ट/सेकेंड एसी का एक कोच, सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के चार, स्लीपर के 10 और सेकेंड सीटिंग के दो कोच के साथ पैंट्री कार और दो पावर कार होंगी।