अंबाला। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा अंबाला-सहारनपुर रेल सेक्शन पर नन्हेड़ा फाटक के पास बुधवार सुबह हुआ। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मृतक के संबंध में जब पूछताछ की गई तो कोई जवाब नहीं दे पाया। मृतक की जेब से एक फोटो सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के दस्तावेज मिले हैं। इस पर संजय कुमार उम्र 32 साल अंकित है। मृतक की शिनाख्त के लिए नजदीकी थानों से संपर्क किया जा रहा है। संवाद