बराड़ा। बराड़ा में डेबिट कार्ड बदलकर लाखों रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। महिला दीपिका कंवर ने शिकायत में कहा कि उसका पीएनबी में खाता है। उसके पास डेबिट कार्ड है। बीती 25 जनवरी को उसने पड़ोस में रहने वाले नवजोत सिंह को कार्ड देकर पैसे निकालने के लिए कहा था, लेकिन पैसे नहीं निकले और उसने कार्ड वापिस दे दिया। इसके बाद शाम को महिला के पास बैंक खाते से 60 हजार निकलने का संदेश आया। कुछ समय बाद उसके 10 हजार और 15 हजार रुपये निकल गए। अगले दिन सुबह 15 हजार, 10 हजार और 60 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। उसके बाद महिला ने अपना एटीएम चेक किया तो पता लगा कि वह कार्ड उसका नहीं था। किसी ने नवजोत से डेबिट कार्ड बदल दिया था।