पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गांव तलहेड़ी गुजरान में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब गांव के कॉमन सर्विस सेंटर में बम होने की सूचना मिली। सीएससी के एक कोने में बम देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना कलालटी पुलिस चौकी में दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीएससी सेंटर के कोने में बमनुमा वस्तु लाल कपड़े में लिपटी थी। पुलिस ने मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया। दुकान से मिले बमनुमा चीज में शटल का बॉक्स, हाथ की एक घड़ी, प्लास्टिक के ढक्कन, कपूर, माचिस, छोटी बैटरी और करीब 100 एमएल पेट्रोल का प्रयोग किया गया था। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी युवक ने गूगल से सर्च कर बम बनाने की विधि अपनाई है। युवक ने घड़ी का प्रयोग कर टाइम बम बनाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अपनी मंशा में कामयाब न हो सका। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशी, लेकिन बाजार में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं थे।
हर समय ग्राहकों की रहती है भीड़
सीएससी सेंटर के मालिक संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह जब उसने दुकान को खोली तो सोफे के नीचे लाल कपड़े में लिपटा एक डिब्बा पाया। इससे पेट्रोल की बदबू आ रही थी। उसने डिब्बा खोला तो देखा कि एक शटल के डिब्बे में विस्फोटक सामग्री से पेट्रोल बम बनाया हुआ है। उसने तुरंत जानकारी पुलिस को दी। संदीप के अनुसार किसी ने उसे नुकसान पहुंचाने के लिए इस पेट्रोल बम का प्रयोग किया है। परिजनों के अनुसार संदीप की दुकान पर काफी काम है और हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। उससे द्वेष रखने वाले अज्ञात ने ही यह कार्य किया है।
लग सकती थी आग
बम में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं लगाई गई थी, लेकिन इसमें ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल, माचिस की तीलियां और कपूर था। इससे उक्त जगह पर हल्के विस्फोट के साथ आग लग सकती थी। इसमें जो घड़ी प्रयोग की गई थी, वह खराब है।
- रघुबीर सिंह, इंचार्ज बम निरोधक दस्ता।
तलहेड़ी गुजरान सीएससी सेंटर में बम मिलने की शिकायत मिली है। वहां से मिली बमनुमा चीज देखने से लगता है कि दुकान में आग लगाने के लिए उसका प्रयोग किया गया है, जोकि असफल रहा। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि ऐसा कहीं से देखकर उसने किया है।
-देवराज, चौकी इंचार्ज, कलालटी।
गांव तलहेड़ी गुजरान में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब गांव के कॉमन सर्विस सेंटर में बम होने की सूचना मिली। सीएससी के एक कोने में बम देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना कलालटी पुलिस चौकी में दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीएससी सेंटर के कोने में बमनुमा वस्तु लाल कपड़े में लिपटी थी। पुलिस ने मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया। दुकान से मिले बमनुमा चीज में शटल का बॉक्स, हाथ की एक घड़ी, प्लास्टिक के ढक्कन, कपूर, माचिस, छोटी बैटरी और करीब 100 एमएल पेट्रोल का प्रयोग किया गया था। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी युवक ने गूगल से सर्च कर बम बनाने की विधि अपनाई है। युवक ने घड़ी का प्रयोग कर टाइम बम बनाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अपनी मंशा में कामयाब न हो सका। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशी, लेकिन बाजार में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं थे।
हर समय ग्राहकों की रहती है भीड़
सीएससी सेंटर के मालिक संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह जब उसने दुकान को खोली तो सोफे के नीचे लाल कपड़े में लिपटा एक डिब्बा पाया। इससे पेट्रोल की बदबू आ रही थी। उसने डिब्बा खोला तो देखा कि एक शटल के डिब्बे में विस्फोटक सामग्री से पेट्रोल बम बनाया हुआ है। उसने तुरंत जानकारी पुलिस को दी। संदीप के अनुसार किसी ने उसे नुकसान पहुंचाने के लिए इस पेट्रोल बम का प्रयोग किया है। परिजनों के अनुसार संदीप की दुकान पर काफी काम है और हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। उससे द्वेष रखने वाले अज्ञात ने ही यह कार्य किया है।
लग सकती थी आग
बम में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं लगाई गई थी, लेकिन इसमें ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल, माचिस की तीलियां और कपूर था। इससे उक्त जगह पर हल्के विस्फोट के साथ आग लग सकती थी। इसमें जो घड़ी प्रयोग की गई थी, वह खराब है।
- रघुबीर सिंह, इंचार्ज बम निरोधक दस्ता।
तलहेड़ी गुजरान सीएससी सेंटर में बम मिलने की शिकायत मिली है। वहां से मिली बमनुमा चीज देखने से लगता है कि दुकान में आग लगाने के लिए उसका प्रयोग किया गया है, जोकि असफल रहा। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि ऐसा कहीं से देखकर उसने किया है।
-देवराज, चौकी इंचार्ज, कलालटी।