लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Omprakash Rajbhar National President of Subhaspa in Gorakhpur

Gorakhpur News: गोरखपुर में बोले राजभर, शराबबंदी की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ेगी सुहेलदेव पार्टी

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Mon, 06 Feb 2023 12:38 PM IST
सार

राजभर ने कहा कि जब तक समाज में महिलाओं का सम्मान नहीं होगा तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता है। भारतीय शास्त्रों में कहा गया है कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। महिलाओं को घरेलू हिंसा तथा उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए पूर्ण शराबबंदी जरूरी है।

Omprakash Rajbhar National President of Subhaspa in Gorakhpur
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को  महंत दिग्विजय नाथ पार्क में पार्टी द्वारा आयोजित ‘‘महिला हक-अधिकार महारैली’’ के माध्यम से प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का मुद्दा उठाया। कहा कि पार्टी इस लड़ाई को सदन से लेकर सड़क तक लड़ेगी। महिलाएं एकजुट हो जाएं तो बिहार व गुजरात की तरह यूपी में भी पूर्ण शराबबंदी हो सकती है।



उन्होंने कहा कि सुभासपा शुरू से ही महिलाओं के हक, अधिकार, मान, सम्मान की लड़ाई लड़ रही है। पार्टी की जो पहचान बनी है उसमें आधी आबादी का बड़ा योगदान है।  पार्टी ने जब भी सामाजिक मुद्दों पर बड़े आंदोलन किए तब पार्टी से जुड़ी महिलाओं ने  अपना योगदान दिया। इस बार शराबबंदी के लिए पार्टी ने महिलाओं को जगाने और एकजुट करने का अभियान शुरू किया है।  


उन्होंने कहा कि 50 फीसदी आबादी महिलाओं की है तो 50 फीसदी हिस्सेदारी भी मिलनी चाहिए। चुनाव आयोग और सरकार एक कानून बनाए कि लोकसभा और विधानसभा में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हों। शैक्षिणिक संस्थाओं में बेटियों के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित करते हुए निशुल्क शिक्षा दी जाए।

 

उन्होंने कहा कि महिलाओं के हक तथा अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है। सड़क से सदन तक महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ी जा रही है। आने वाले समय में भी महिलाओं के हक अधिकार की लड़ाई में पार्टी अग्रणी भूमिका में रहेगी।

राजभर ने कहा कि जब तक समाज में महिलाओं का सम्मान नहीं होगा तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता है। भारतीय शास्त्रों में कहा गया है कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। महिलाओं को घरेलू हिंसा तथा उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए पूर्ण शराबबंदी जरूरी है। 

उन्होंने महिलाओं से अपील की कि बेटे-बेटियों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाएं। यदि बेटा शिक्षित होगा तो एक घर को रोशन करेगा और बेटी शिक्षित होगी तो दो घर को रोशन करेगी। रैली को अरुन  राजभर, तारामनी राजभर, श्रीमती माधुरी राजभर, राष्ट्रीय महासचिव राजमती निषाद,  लक्ष्मी राजभर,  प्रवक्ता शशि कला राजभर, आदि ने संबोधित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed